Listen to this article
चंडीगढ़ एयरपोर्ट से सीधी इंटरनेशनल उड़ानों की मांग रखी
पंजाब, 5 अगस्त। सूबे के श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हल्के से आम आदमी पार्टी के सांसद मालविंदर सिंह कंग ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मांग की कि चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से यूरोप, ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा के लिए सीधी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जाएं।
जानकारी के मुताबिक एमपी कंग ने कहा कि इन देशों में बड़ी संख्या में पंजाबी एनआरआई रहते हैं, जो अक्सर भारत आते-जाते रहते हैं। इसलिए सीधी उड़ानों की बहुत जरूरत है। सांसद कंग ने इस मुलाकात की जानकारी बाकायदा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी शेयर की।
———-