अमरगढ़ के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को ईडी ने मनी-लॉन्ड्रिंग केस में किया था गिरफ्तार
चंडीगढ़ 4 नवंबर। अमरगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। अदालत ने उनकी नियमित जमानत के लिए दायर याचिका मंजूर कर ली।
जानकारी के मुताबिक एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट द्वारा विधायक गज्जन माजरा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में केस दर्ज किया गया था। उनको गत वर्ष नवंबर में ही गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में गज्जन माजरा ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान ईडी को नोटिस भेज जवाब मांगा था।
गौरतलब है कि आप विधायक गज्जन माजरा पर आरोप था कि उन्होंने अपनी कंपनी तारा कार्पोरेशन लिमिटेड के जरिए एक बैंक से 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। इस मामले में ही उनको गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अब आप विधायक ने हाईकोर्ट में नियमित जमानत के लिए याचिका दायर की थी।
मोहाली की जिला अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी। इसके पहले मोहाली की अदालत ने उन्हें कोई भी राहत देने से इनकार करते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया था। जिसके बाद अब उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली थी।
———