watch-tv

मान के ‘सम्मान’ वाली संगरुर सीट जीतने को आप ने बनाई दिल्ली में खास रणनीति

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

केजरीवाल की पत्नी ने उम्मीदवार और बाकी
आप नेताओं को बूस्टअप कर दिए खास टिप्स

संगरुर 21 अप्रैल। इस लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। लिहाजा मान सरकार के काबीना मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर को आप ने अपना उम्मीदवार बनाया था। दूसरी तरफ, अन्य प्रमुख दलों का फोकस भी इस सीट पर है। ऐसे में यहां से आप के लिए जीत आसान नहीं है।
लिहाजा आप उम्मीदवार मीत हेयर के साथ संगरुर के सभी आप विधायकों को दिल्ली तलब किया गया। जहां में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान पार्टी के सह-प्रभारी जरनैल सिंह की खास मौजूदगी रही। इस मुलाकात में पंजाब के प्रत्येक मुद्दों पर मंथन हुआ। वहीं, नेताओं ने विश्वास दिलाया कि पूरी लीडरशिप मुसीबत के समय में पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के साथ है। मुलाकात के बाद आप उम्मीदवार ने सोशल मीडिया मंच पर भी यह जानकारी सांझा की है।
सोशल अकाउंट पर डाली तस्वीर में संगरूर क्षेत्र के सारे विधायक व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा भी मौजूद थे। गुरमीत सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली में हमारे राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल से मिले। गौरतलब है कि संगरुर सीएम भगवंत मान का गृह क्षेत्र है। वह यहां से लगातार दो बार संसद चुने जा चुके हैं। फिर 2019 में उन्होंने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट छोड़ी थी। इसके बाद हुए उप-चुनाव में पार्टी इस सीट से हार गई थी। मौजूदा समय अकाली दल अमृतसर के प्रमुख सिमनरजीत सिंह मान यहां से सांसद हैं। सिमरनजीत सिंह इस बार भी चुनावी मैदान में उतरे है। आप की तरफ से गुरमीत सिह मीत हेयर उम्मीदवार हैं तो वहीं कांग्रेस ने सुखपाल सिंह खैहरा और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर ने इकबाल सिंह झूंदा को उम्मीदवार बनाया है। जबकि भाजपा ने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
————-

Leave a Comment