watch-tv

हलाक वेस्ट में निगम की टिकट को लेकर आपस में उलझ रहे आप नेता, हर कोई ठोक रहा दावेदारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

(राजदीप सिंह सैनी)

लुधियाना

9 नवंबर। पंजाब सरकार द्वारा अभी नगर निगम चुनाव की घोषणा नहीं की है। जबकि दूसरी तरफ हाईकोर्ट द्वारा पुरानी वॉर्डबंदी पर ही चुनाव कराने के ऑर्डर जारी किए हैं। जिसके चलते पहले लुधियाना में नए वॉर्ड बनने पर आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा खुद को वहां से टिकट के दावेदार बताया जा रहा था, लेकिन अब नए वॉर्ड कैंसिल होने पर पुराने वॉर्डों में ही खुद को दावेदार बताना शुरु कर दिया है। हैरानी की बात तो यह है कि कई नेता तो ऐसे हैं, जिनका खुद का रेजिडेंट दूसरे इलाके में है और वे दावेदारी दूसरे एरिया की कर रहे हैं। इसी तरह की दावेदारी की उलझन का नया मामला हलका वेस्ट में पड़ते गुरदेव नगर का सामने आया है। जहां पर इलाका निवासी आप नेता रविंद्रपाल सिंह घई की और से पार्टी के दूसरे नेता मनू जैरथ और गुरप्रीत सिंह बब्बल पर लोगों के काम कराने में रुकावट डालने और धक्का मुक्की करने के आरोप लगाए हैं। इसी के साथ घई की और से यह भी आरोप लगाए गए हैं कि मनू जैरथ की और से खुद को गुरदेव नगर इलाके से आप पार्टी का उम्मीदवार बताकर दावा किया जा रहा है। हालांकि मनू जैरथ का कहना है कि उन्होंने किसी भी तरीके का कोई काम नहीं रुकवाया था।


नगर कीर्तन के लिए की जा रही थी तैयारियां
रविंद्रपाल घई ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह पिछले लंबे समय से पुराने वॉर्ड 66 और नया वॉर्ड 60 के गुरदेव नगर में लोगों के काम करवा रहे हैं और विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्हें विधायक गुरप्रीत गोगी द्वारा सेवा करने के लिए कहा है। इलाके में नगर कीर्तन निकाला जाना था। जिसके चलते इलाके में साफ सफाई व बिजली का काम कराया गया। सामान उठाने के लिए उन्होंने ट्राली व जेसीपी मंगवाई। मगर नहीं आई। उन्होंने निगम कमिश्नर को इसकी शिकायत की। जिसके बाद वाहन मौके पर पहुंचे। इस दौरान मनू जैरथ और गुरप्रीत बब्बल अपने 8-10 साथियों समेत आए। जिन्होंने आते ही काम रुकवा दिया और धक्का मुक्की की। जबकि उन्होंने कहा कि इस वॉर्ड की टिकट उन्होंने लेनी है।

घई का हर कार्य में दिया गया साथ
वहीं मनू जैरथ का कहना है कि उन्होंने किसी भी प्रकार की कोई काम में रुकावट नहीं डाली है। हम नगर कीर्तन की सफाई के लिए गुरदेव नगर में गए थे। वहां रविंद्रपाल घई पहले से मौजूद था। जिसके चलते उसे रोका गया। क्योंकि वह खुद को आप पार्टी का वर्कर बताता है। हालांकि विधायक गुरप्रीत गोगी द्वारा उनकी ड्यूटी लगाई गई है।

दावेदार अनेक, चुनाव कब होंगे पता नहीं
बता दें कि लुधियाना में हर वॉर्ड में ही कई दावेदार बने हुए हैं। लेकिन असलियत में टिकट किसे मिलेगी, यह अभी तय नहीं है। हालांकि अभी तक तो यह ही तय नहीं है कि चुनाव कब होंगे। क्योंकि आप सरकार द्वारा पिछले ढ़ाई साल से लगातार चुनाव प्रक्रिया को लटकाया जा रहा है। अब हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लेने के बाद चर्चा है कि सरकार द्वारा सुप्रीट कोर्ट में याचिका लगाई जाएगी। ऐसे ही हालात गुरदेव नगर में देखने को मिल रहे हैं। जहां दावेदार अनेक हैं, लेकिन टिकट किसकी झोली आएगी, यह अभी पता नहीं है।

मैं किसी घई को नहीं जानता
वहीं इस संबंध में विधायक गुरप्रीत गोगी का कहना है कि वह किसी भी रविंद्रपाल घई को नहीं जानते हैं, न ही उनकी तरफ से किसी को वॉर्ड के कार्य कराने की जिम्मेदारी दी गई है। उनके दो ही वर्कर है मनू जैरथ और गुरप्रीत बब्बल। विकास कार्य व लोगों की समस्याएं सुनने की जिम्मेदारी उन्हीं की है।

Leave a Comment