आप नेता जस्सी खंगूड़ा की हो गई घर-वापसी, झाड़ू छोड़ फिर से कांग्रेस का हाथ थाम लिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बड़े कारोबारी खंगूड़ा आम आदमी पार्टी में टिकट न मिलने से खफा होकर चले गए थे ‘कोप-भवन’ में

 

लुधियाना 8 मई। जैसे कयास लगाए जा रहे थे, आखिरकार आप के असंतुष्ट नेता जसबीर सिंह उर्फ जस्सी की घर-वापसी हो ही गई। वह कांग्रेस में रहते हुए किला रायपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़कर जीते थे। काफी समय कांग्रेस में सक्रिय रहने के बाद वह आम आदमी पार्टी में चले गए थे। बीते दिनों आप से टिकट के दावेदार होने के बावजूद पत्ता कटने से वह रुठकर बैठे थे।

यहां गौरतलब है कि पूर्व विधायक जस्सी खंगूड़ा बड़े होटल कारोबारी भी हैं। लिहाजा कभी आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने खुद उनको पार्टी में शामिल किया था। फिलवक्त असंतुष्ट जस्सी ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। बुधवार को कांग्रेस पार्टी के पंजाब इंचार्ज दविंदर यादव ने उनको फिर से पार्टी में शामिल कराया। उनकी घर-वापसी से गदगद यादव ने दावा किया कि जस्सी के पार्टी में शामिल होने से जिले में कांग्रेस और मजबूत हो जाएगी।

परिवार कांग्रेसी, दो साल पहले आप के हुए : यहां बता दें कि जस्सी खंगूड़ा का परिवार लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा है। टकसाली परिवार होने के कारण कांग्रेस ने जस्सी की माता को भी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था। जबकि जसबीर सिंह जस्सी ने खुद 2007 में किला रायपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीतकर विधायक बने थे। इसके बाद 2012 का चुनाव वह दाखा सीट से हार गए थे। वह इस बार लुधियाना से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। इसी सियासी-सपने को संजोए वह साल 2022 में कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हो गए थे। हालांकि टिकट न मिलने पर खफा होकर वह बगावत के लिए जमीन तैयार करने में जुटे थे।

 

ये कल की बात है…..


ढकौली फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज को मिली मंजूरी, 65 करोड़ की एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल जारी जीरकपुर की सबसे बड़ी समस्या का समाधान, ढकौली फाटक पर बनेगा रेलवे ओवरब्रिज मनप्रीत बन्नी संधू और उर्वा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयास सफल, रेलवे ओवरब्रिज प्रोजेक्ट को मंजूरी अब नहीं लगेगा घंटों लंबा जाम, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की राह साफ केंद्र सरकार से हरी झंडी, ढकौली फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण को मिली 65 करोड़ की मंजूरी