पंजाब/यूटर्न /20 जून: पंजाब में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग का सिलसिला जारी है। इस बार आप और भाजपा गुजरात जेल से सामने आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो को लेकर एक दूसरे के आमने-सामने है। इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रवक्ता नील गर्ग ने भाजपा के पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर जमकर हमला बोला है।
आप नेता नील गर्ग ने सुनील जाखड़ को घेरा
आप नेता नील गर्ग ने इस मुद्दे पर सुनील जाखड़ को घेरते हुए उन पर कई सवाल दांगे हैं। नील गर्ग ने सुनील जाखड़ ने सवाल किया कि हर मुद्दे पर पंजाब को बदनाम करने वाले जाखड़ साहब अब इस मामले पर गुजरात की भाजपा सरकार से क्या सवाल करेंगे? उन्होंने कहा कि गुजरात की जेल से ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अपना नेक्सस चला रहा है। अब इस वीडियो ने यह साबित भी कर दिया है। सुनील जाखड़ अगर सच में गैंगस्टरवाद के मुद्दे पर गंभीर हैं तो उनका इन मामले पर गुजरात के मुखयमंत्री से सवाल पूछना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही जाखड़ को यह भी पूछना चाहिए कि गुजरात से पंजाब में भारी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी क्यों हो रही हैं?
पंजाब को बदनाम करने की कोशिश
नील गर्ग ने कहा कि सुनील जाखड़ कभी गुंडागर्दी के नाम पर, कभी नशे के नाम पर, तो कभी कानून व्यवस्था के नाम पर हमेशा पंजाब को बदनाम कोशिश करते हैं। सुनील जाखड़ अपने बयानों से हमेशा यह बताते हैं कि पंजाब पूरे देश में सबसे खराब राज्य है। वह पंजाब को हर कदम पर बदनाम करते हैं।
—————
