AAP नेता ने किया सरपंच पति का मर्डर, नाली विवाद को लेकर बुलाई पंचायत, गुस्से में चलाई गोली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 20 फरवरी। बोहर के गांव कल्लरखेड़ा में आज सुबह नाली के विवाद को लेकर हुई पंचायत के दौरान आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान ने गांव की मौजूदा सरपंच के पति को गोली मार दी। जिससे सरपंच पति की मौत हो गई। हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने श्रीगंगानगर रोड पर जाम लगा दिया। मृतक की पहचान शंकर जालप के रूप में हुई है, जो वर्तमान सरपंच पूनम के पति थे। विवाद के दौरान गांव के ही आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान मनोज कुमार ने गुस्से में आकर शंकर जालप पर गोली चला दी। गोली लगने से शंकर गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन उसे उपचार के लिए श्रीगंगानगर ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

दो बच्चों का पिता था मृतक

इधर, घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड गई। मृतक दो बच्चों का पिता था। आज सरपंच पति शंकर लाल जब गांव के ही आम आदमी पार्टी के नेता मनोज के घर पर नाली विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत पर गया तो उनमें कहासुनी हो गई जिस पर शंकर जालप ने मनोज से नाली संबंधी दस्तावेज मांगे, जिस पर मनोज घर में कागज लाने के बहाने गया और अपना पिस्टल लाकर शंकर जालप के माथे पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

आज होनी थी भतीजे की शादी

सबसे दुखद पहलू यह रहा कि आज ही मृतक शंकर जालप के भतीजे विपन कुमार की शाम को शादी होनी थी, घर में खुशियों का माहौल था और उनके रिश्तेदार घर पर आए हुए थे, लेकिन यह हादसा पेश आने पर शादी की खुशियां मातम में बदल गई। भाजपा नेता शिवराज गोयल यह समाचार सुन गांव मे पहुंचे और पीड़ित परिवार संग दुख जताया। उन्होंनें कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में कानून व्यवस्था दिनो दिन खराब हो रही है, क्योंकि अगर आप पार्टी के सरपंच तक ही सुरक्षित नहीं तो आम आदमी की सुरक्षा कहां हो सकती है।

Leave a Comment