पार्षद का कहना – परमिशनें ले रखी, घई बोले – सिर्फ मेन सड़कों की परमिशन, इलाका निवासी बोले – अवैध कार्रवाई
लुधियाना 28 मार्च। शहर के पॉश एरिया में से एक माने जाते गुरदेव नगर में वोडाफोन कंपनी द्वारा इंटरनेट की फाइबर वायरिंग डालने को लेकर विवाद हो गया। कंपनी की इस वायरिंग को लेकर एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के ही लीडर एक दूसरे के सामने खड़े हो चुके हैं। एक तरफ जहां आप के वॉर्ड पार्षद गुरप्रीत सिंह बब्बल द्वारा इस वायरिंग के लिए नगर निगम से परमिशनें लेने की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी तरफ आप नेता रविंदरपाल सिंह घई ने आरोप लगाया कि कंपनी के पास सिर्फ मेन सड़कों की परमिशन है, लेकिन उनकी तरफ से गुरदेव नगर के अंदर की सड़कों पर भी बड़े बड़े खड्डे कर दिए हैं। वहीं इलाके के लोगों द्वारा जहां एक तरफ इस कार्रवाई को अवैध बताया गया है। जबकि नगर निगम बीएंडआर के एक्सियन बलविंदर सिंह का कहना है कि इस वायरिंग के लिए कंपनी द्वारा फीस जमा करवा रखी है। उनकी और से सही काम किया जा रहा है। अब यह सोच का विषय है कि आखिर इनमें से सही कौन है।
वोडाफोन कंपनी द्वारा डाली जा रही इंटरनेट केबल
जानकारी के अनुसार वोडाफोन कंपनी द्वारा इंटरनेट केबल डाली जा रही है। जिसके चलते कंपनी के वर्करों की और से शुक्रवार को गुरदेव नगर में खड्डे किए जा रहे थे। लेकिन इलाका निवासियों द्वारा इसका विरोध शुरु कर दिया गया। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
सिर्फ मेन सड़कों की है परमिशन
वहीं आप नेता रविंदरपाल सिंह बावा घई ने कहा कि उन्हें इलाके के लोगों द्वारा सूचना दी गई थी। उन्होंने मौके पर जाकर चैक किया तो कंपनी के पास इश्मीत चौक रेलवे लाइन, पक्खोवाल रोड से फिरोजगांधी मार्केट तक की परमिशन है। लेकिन कंपनी के मुलाजिमों द्वारा गुरदेव नगर के अंदर मेन सड़कों पर खड्डे कर दिए गए हैं। यह सरेआम धक्केशाही ही की जा रही है। निगम एक्सियन बलविंदर सिंह से बातचीत की गई। उन्होंने काम रुकवा दिया है। जितने खड्डे किए हैं, सिर्फ उन्हीं में केबल डाली जाएगी। अगर यह गलत काम हो रहा है, तभी रोका गया है।
निगम से कराया गया वेरिफाई
वहीं पार्षद गुरप्रीत सिंह बब्बल का कहना है कि उन्हें मामले का पता चलने पर वे मौके पर पहुंचे थे। कंपनी मुलाजिमों द्वारा उन्हें परमिशनें दिखाई गई, जिन्हें नगर निगम एक्सियन से वेरिफाई कराया गया है। उनका कहना है कि यह सही कार्य कर रहे हैं। हालांकि उनकी सिक्योरिटी भी निगम के पास जमा है। ऐसे में अगर वह अवैध कार्य करेगें, तो सिक्योरिटी जब्त कर नुकसान की भरपाई की जाएगी। वॉर्ड में कोई भी अवैध कार्य नहीं होने दिया जाएगा, जिससे जनता को नुकसान पहुंचे।
नई सड़कों को किया जा रहा खराब
इलाका निवासी मनोज ढांडा का कहना है कि कंपनी के मुलाजिमों द्वारा इललीगल तरीके से खड्डे किए जा रहे हैं। नई सड़कों को पूरी तरह से डैमेज किया गया है। पहले ही सड़कें मुश्किल से बनती है, अब बनी हैं, तो उसे तोड़ दिया जा रहा है। इन खड्डों के कारण एक इलाका निवासी की कार का टायर तक फट गया। बारिश के मौसम में यहां पानी खड़ना शुरु हो जाएगा। जिससे इलाके के ही लोगों को समस्या आएगी। इलाके के अंदर खड्डे नहीं करने दिए जाएंगे।
लीगल तरीके से चल रहा कार्य
एक्सियन बलविंदर सिंह ने बताया कि वोडाफोन कंपनी द्वारा लीगल तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए साल पहले 29 लाख रुपए जमा भी करवाए थे। लेकिन चुनाव के चलते काम रोक दिया गया था। परमिशनों के मुताबिक ही काम किया जा रहा है।