जालंधर 5 अक्टूबर। मोगा से संबंध रखने वाली परमजीत कौर उर्फ परम की आवाज की पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रभारी ने मनीष सिसोदिया ने तारीफ की है। मनीष सिसोदिया ने कहा- पंजाब के मोगा के एक छोटे से गांव की रहने वाली परमजीत कौर ने अपनी आवाज से सबका दिल जीत लिया है। बिना मेकअप और बिना किसी तामझाम के, उन्होंने अपने सुरों से ऐसा जादू बिखेरा कि लोग उनकी सादगी और टैलेंट दोनों के कायल हो गए। सिसोदिया ने आगे कहा- परमजीत के परिवार की आर्थिक स्थिति साधारण है। उनकी मां घरों में काम करती हैं, जबकि पिता मजदूरी करते हैं। लेकिन इन परिस्थितियों के बावजूद, परमजीत ने यह साबित कर दिया कि असली टैलेंट को किसी सहारे या पहचान की जरूरत नहीं होती। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी परमजीत की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। जिसमें आखिरी में सिसोदिया ने कहा- ये है पंजाब की नई आवाज- परम।
10वीं क्लास से शुरू सिंगिंग का सफर
परम की कहानी सिर्फ एक गाने की सफलता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संघर्ष और सपनों की मिसाल है। परम का परिवार बेहद साधारण है, मां लोगों के घरों में काम करती हैं और पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। 10वीं क्लास से उन्हें म्यूजिक का शौक हुआ। परम के गांव की महिला ने बताया कि उसके मामा जागरण में गाते थे। इससे परम को गाने का शौक हुआ। वह गली में अक्सर गुनगुनाती निकलती थी।
—