दिल्ली 23 मार्च : शनिवार को आम आदमी पार्टी बीजेपी अटैकिंग मोड़ में नजर आई पार्टी नेता आतिशी ने कहा – दिल्ली के कथित शराब घोटाले केस का मनी ट्रेल सामने आ चुका है.अरबिंदो फार्मा के जरिए सारा पैसा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खाते में गया है. मैं पीएम नरेंद्र मोदी और उनके राइट हैंड ईडी को चैलेंज करती हूं कि ईडी बीजेपी को इस केस में आरोपी बनाए और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा
को गिरफ्तार करे.
आतिशी ने बताया- गिरफ्तार किए गए तथाकथित आरोपी और अरबिंदो फार्मा का मालिक शरद चंद्र रेड्डी के बयान पर उन्हें अरेस्ट किया गया है.दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में शरद चंद्र रेड्डी को भी कुछ दुकानें मिली थीं. उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उन्होंने साफ कहा कि वह कभी सीएम केजरीवाल से मिले नहीं और न ही उनका आप से कोई लेना-देना है. जैसे ही उन्होंने यह कहा तो उन्हें अगले दिन ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. कई महीने जेल में रहने के बाद एक दिन रेड्डी ने बयान बदल लिया और कहा कि वह केजरीवाल से मिले थे और उनकी शराब घोटाले पर दिल्ली सीएम से बात भी हुई थी लेकिन यह तो सिर्फ बयान है लेकिन पैसा कहां है?
आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने दावा किया कि शरथ रेड्डी की कंपनियों की ओर से इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजेपी के खाते पैसा दिया गया. पहले साढ़े चार करोड़ रुपए और फिर गिरफ्तारी के बाद 55 करोड़ रुपए बीजेपी को दिए गए. मैं प्रधानमंत्री मोदी और ईडी को चुनौती देती हूं कि शराब घोटाले में अब मनी ट्रेल गया है. ईडी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को गिरफ्तार करे.
आप की ओर से एक्स पोस्ट में कहा गया, “कथित शराब घोटाले में जांच चल रही है. कहते हैं कि शराब कंपनियों को बहुत मुनाफा पहुंचाया गया पर सबसे बड़ा सवाल यही है कि मनी ट्रेल हुआ तो वो पैसा कहां और किसके खाते में गया? सैकड़ों छापों, गिरफ्तारियों के बाद भी किसी नेता के पास एक पैसा नहीं मिला. सुप्रीम कोर्ट ने भी पूछा है कि मनी ट्रेल कहां है.”