हलका वेस्ट उपचुनाव में पूर्व मंत्री आशु की आप सरकार पर जवाबी कार्रवाई
लुधियाना 31 मार्च। लुधियाना में जल्द हलका वेस्ट के उपचुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों में अब कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की और से भी पूरी तरह से एक्टिव होते हुए आप सरकार पर जवाबी कार्रवाई कर दी है। कई दिनों से चुप आशु द्वारा अब उपचुनाव को लेकर इलेक्शन कमिशन को शिकायत कर दी है। जिसमें उनकी और से चुनाव में वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ होने और वोटरों की वोट जबरन काटने के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने यह आरोप लुधियाना के एडीसी रुपिंदरपाल पर लगाए हैं। इलेक्शन कमिशन को की गई शिकायत में आशु ने कहा कि एडीसी रुपिंदरपाल की और से बीएलओज को जबरन वोटर सूची में वोटरों के नाम काटने और जबरन नए शामिल करने का दबाव बनाया जा रहा है। जिसकी ऑडियो रिकॉर्ड भी उनकी तरफ से कमिशन को भेजी गई है। भारत भूषण आशु के इस एक्शन के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच चुकी है। अब सभी की नजर उपचुनाव पर टिकी हुई है।
एडीसी ने दिए ऑर्डर, बीएलओ ने किया इंकार
अपनी शिकायत में आशु ने कहा कि उनके पास एक ऑडियो आई है। जिसमें एडीसी की और से बीएलओ को फॉर्म-7 भरकर वोटरों की वोट काटने के आदेश दिए जा रहे हैं। हालांकि बीएलओ की और से इस तरह गलत करने से इंकार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन सत्ताधारी सरकार के हाथों की कठपुतली बन चुका है। अधिकारी इस तरह अवैध कार्य करके राजनेताओं को खुश करने का प्रयास करने में जुटे हुए हैं।
आप सरकार वोटर सूची में बदलाव करने में जुटी
आशु ने कहा कि आप सरकार सरकारी तंत्र का दुरुप्रयोग करके यह चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार ने वोटरों को कोई मौका दिए बिना वोटर सूची से उनके नाम हटाने की संदिग्ध प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा आप सरकार द्वारा जाली नए वोट भारी संख्या में बनाए जा रहे हैं। आशु ने खुलासा किया कि सरकार का लक्ष्य हजारों फर्जी मतदाताओं को रजिस्टर्ड करना है। ताकि वे इसका फायदा उपचुनाव में ले सके।
कमिशन को जांच कर लेना चाहिए एक्शन
आशु ने मांग की कि कमिशन को वोटर सूची की जांच करनी चाहिए, जिससे आप सरकार के गलत इरादों की पोल खुल जाएगी। जिसके बाद कमिशन द्वारा संबंधित अधिकारियों पर सख्त एक्शन लेना चाहिए। ताकि यह चुनाव पारदर्शी तरीके से हो सके।