आप दी सरकार आप दे द्वार” अभियान के तहत डेरा बस्सी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 265 कैंप लगाए गए: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेरा बस्सी के जीरकपुर के ढकोली क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में कैंप लगाया गया

 

जीरकपुर 06 May : पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए “आप दी सरकार आप दे द्वार” अभियान के तहत लोगों की सुविधा के लिए अब तक डेरा बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 265 कैंप लगाए गए हैं, जिनसे हजारों लोगों को लाभ मिला है।यह बात डेरा बस्सी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने आज जीरकपुर के ढकोली क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में आयोजित कैंप के दौरान लोगों की समस्याएं सुनने के बाद कही। उन्होंने कहा कि इन कैंपों का उद्देश्य लोगों को सरकारी प्रमाण पत्र बनवाने व अन्य काम घर के नजदीक करवाने की सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सेवा केंद्रों के माध्यम से दी जा रही सेवाओं में से 406 सेवाओं का लाभ अब केवल टोल फ्री नंबर 1076 पर डायल करके लिया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने पंजाब के पानी की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा उठाए गए कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंजाब के राजनीतिक इतिहास में वे पहले मुख्यमंत्री हैं, जो पूरी हिम्मत के साथ पंजाब के हक में खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले बांध से अतिरिक्त पानी की आपूर्ति रोकना और बाद में इस मामले पर विधानसभा का सत्र बुलाना पंजाब के मुख्यमंत्री की अपने राज्य के लोगों के प्रति प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है। उन्होंने कहा कि राज्य में नशा विरोधी अभियान, स्कूलों के लिए पंजाब शिक्षा क्रांति व शिक्षा सुधार और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, 300 यूनिट तक घरेलू बिजली यूनिट माफ करना आदि सरकार की जनहितैषी सोच को दर्शाते हैं। कैंप के दौरान विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कैंप में आए लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही उनका समाधान करने के निर्देश दिए।डेराबस्सी के उपमंडल मजिस्ट्रेट अमित गुप्ता ने बताया कि जीरकपुर के ढकोली क्षेत्र के वार्ड नंबर 12, डेराबस्सी व आसपास की सोसायटियों में बड़ी संख्या में लोग कैंप में पहुंचे और सेवाओं का लाभ उठाकर पंजाब सरकार का आभार जताया।

इन कैंपों में जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग के प्रमाण पत्र, बुढ़ापा, विकलांग व आश्रित पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र में नाम परिवर्तन, बिजली बिलों का भुगतान, राजस्व विभाग से संबंधित रिकार्ड का सत्यापन, विवाह पंजीकरण, मृत्यु प्रमाण पत्र की एकाधिक प्रतियां, ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र, फर्द बनवाना, शगुन स्कीम, जमीन की निशानदेही, एनआरआई के प्रमाण पत्रों पर काउंटर हस्ताक्षर, पुलिस क्लीयरेंस प्रमाण पत्र पर काउंटर हस्ताक्षर, मृत्यु प्रमाण पत्र में परिवर्तन आदि सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।इस अवसर पर आस-पास की विभिन्न सोसायटियों के अध्यक्ष अमित कश्यप, शिवानी भल्ला, सलिल बराड़, श्री राठी, अमित अग्रवाल व बीएम शर्मा जी ने शिविर में शामिल होकर इसका लाभ उठाया तथा विधायक रंधावा ने उनके अन्य कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment