watch-tv

हरियाणा में आप ने 90 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए, पार्टी ने जारी की सातवीं लिस्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/12 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरों शोरों से तैयारियां कर रही हैं। हरियाणा चुनावों को लेकर आप ने लगातार छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 उंमीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले पार्टी ने एक लिस्ट जारी की थी जिसमें 9 उंमीदवारों के नाम दिए गए थे। अब तक आप पार्टी कुल 89 उंमीदवारों के नाम का ऐलन कर चुकी है। आपको बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। इसके नतीजों का ऐलान 8 अक्टूबर को किया जाएगा। कांग्रेस से साथ गठबंधन पर बात नहीं बन पाई, इसलिए आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अकेले ही चुनाव लडऩे का फैसला किया है। पार्टी ने पंचकूला से प्रेम गर्ग, कालका से ओपी गुज्जर, अंबाला शहर से केतन शर्मा, मुलाना से गुरतेज सिंह, पेहोवा से गेहल सिंह संधु, शाहबाद से आशा पठानिया, गुहला से राकेश खानपुर, जिंद से वजीर सिंह और पानीपत सिटी से रितु अरोड़ा को प्रत्याशी बनाया है।
जुलाना में अब लड़ाई रेसलर और रेसलर के बीच
आप पार्टी ने जुलाना से विनेश फोगाट के सामने कविता दलाल को मैदान में उतारा है। जबकि बीजेपी ने यहां कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है। अगर कांग्रेस आप में गठबंधन होता तो विनेश फोगाट का मुकाबला योगेश बैरागी से होना तय था, लेकिन आप ने कविता दलाल को मैदान में उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। जुलाना में अब लड़ाई रेसलर और रेसलर हो गई है। इसके अलावा पार्टी ने अंबाला सिटी से केतन शर्मा, फतेहाबाद से कमल बिस्ला, ऐलनाबाद से मनीष अरोड़ा, नलवा से उमेश शर्मा, लोहारू से गीता शीरोन, बदरा से राकेश चांदवास और दादरी से धनराज कुंडू को प्रत्याशी बनाया है।
—————

Leave a Comment