चुनाव से पहले लगे सियासी-झटकों से जागी आप, सीएम 6 अप्रैल को खुद जालंधर, मोगा के दौरे करेंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

वॉलिंटियर्स मिलनी प्रोग्राम में साथ मौजूद सीनियर नेता
डॉ.संदीप पाठक करेंगे पार्टी में बढ़ते ‘मर्ज’ का इलाज

नदीम अंसारी
लुधियाना/5 अप्रैल। लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और हाल ही में आम आदमी पार्टी को पंजाब में कई बड़े सियासी-झटके लग चुके हैं। लिहाजा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अब खुद मोर्चा संभाल लिया है। जबकि आप नेतृत्व ने पार्टी के राष्ट्रीय संगठन की तरफ से अपने महासचिव डॉ.संदीप पाठक को उनके साथ तैनात किया है।
यहां गौरतलब है कि पार्टी को सबसे जोरदार झटका तो जालंधर में ही लगा। जहां पार्टी उम्मीदवार बनाए जा चुके सांसद सुशील कुमार रिंकू आप पर डबल-अटैक करके भाजपा में चले गए थे। वह जाते हुए आप से विधायक शीतल अंगुराल को भी भगवा-कैंप में साथ ले गए थे। रिंकू अब जालंधर से ही बीजेपी प्रत्याशी हैं, अंगुराल उनके साथ जोरदारी से कदमताल कर रहे हैं। लिहाजा खासतौर वहां के आप वर्कर कमोबेश पॉल्टिकल-कोमा वाली स्थिति में हैं।
उधर, पटियाला में कभी आप को अलविदा कहने वाले पूर्व सांसद डॉ.धर्मवीर गांधी कांग्रेस का हाथ थाम चुके हैं। गौर करें तो इन दो बड़े सियासी-धमाकों की गूंज पंजाब की तीनों बैल्ट मालवा, माझा और दोआबा में सुनाई दे रही है। लिहाजा आप वर्करों ने घबराहट में कानों पर हाथ रख रखे हैं। जबकि पार्टी नेतृत्व यह सब देख चिंतन को मजबूर हो गया। पार्टी सूत्र बताते हैं कि ईडी से परेशान आप नेतृत्व दोहरे-संकट से जूझ रहा है और उसे इन हालात में वॉलिंटर ही ‘संकटमोचक’ नजर आ रहा है। जिसने पार्टी को दिल्ली के बाद पंजाब की गद्दी दिलाई थी।
वालंटियरों को साधने की मुहिम : गौरतलब है कि पंजाब में आप को सत्ता हासिल होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री ने विधायकों और मंत्रियों की तर्ज पर वालंटियरों से मीटिंग-प्रोग्राम शुरु किया है। सीधे कनेक्टिविटी की मंशा से ही इसे ‘वालंटियर मिलनी’ नाम दिया गया। तय प्रोग्राम के मुताबिक कल 6 अप्रैल को मोगा में 12 बजे और जालंधर में 3 बजे वालंटियर मिलनी होनी है। मोगा में मालवा से संबंध रखने वाले वॉलंटियर शामिल होंगे। जबकि जालंधर में दोआबा क्षेत्र के नेताओं की मीटिंग रखी गई है। इसमें गांव स्तर के नेता तक शामिल होंगे।
————–

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित