watch-tv

पंजाब उपचुनाव के लिए आप के 4 उम्मीदवारों की घोषणा, सांसद के बेटे और दोस्त को मिली टिकट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 20 अक्टूबर। पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें सिर्फ एक ही उम्मीदवार को रिपीट किया गया है। बाकी तीनों सीटों पर नए चेहरों को उतारा गया है। उम्मीदवारों की लिस्ट में मुक्तसर जिले की गिद्दड़बाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लो को टिकट दी गई है। ढिल्लो पहले अकाली दल में थे और सुखबीर बादल के करीबियों में से एक थे। हालांकि इस बार उपचुनाव में टिकट कटने की संभावना देख उन्होंने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली थी। होशियारपुर की चब्बेवाल सीट से इशान चब्बेवाल को टिकट दी गई है। इशान के पिता डॉ. राजकुमार चब्बेवाल होशियारपुर लोकसभा सीट से आप के सांसद हैं। 2022 में चब्बेवाल ने ही यहां से विधानसभा चुनाव जीता था। वह कांग्रेस विधायक दल के उपनेता भी रहे। हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने पार्टी बदल ली और आप में चले गए।

मीत हेयर के दोस्त हैं धालीवाल
बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल को टिकट दी गई है। 2022 में इस सीट पर आप के ही गुरमीत मीत हेयर जीते थे। हालांकि आप ने उन्हें संगरूर से लोकसभा उम्मीदवार बनाया और वह चुनाव जीत गए। जिसके बाद उनके इस्तीफे से यह सीट खाली हो गई। यहां से उम्मीदवार धालीवाल उनके ही करीबी दोस्त हैं।

4 हलकों में 6.96 लाख लोग करेंगे मतदान
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि 10 अक्टूबर तक चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 6,96,316 है। इनमें कुल 831 मतदान केंद्र बनाए जांएगे। डेरा बाबा नानक में 1,93,268 मतदाता हैं। यहां 241 मतदान केंद्र हैं। चब्बेवाल (एससी) में मतदाताओं की संख्या 1,59,254 है। यहां 205 मतदान केंद्र होंगे। गिद्दड़बाहा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,66,489 है। यहां 173 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। बरनाला में 1,77,305 मतदाता हैं। यहां 212 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

Leave a Comment