आम आदमी पार्टी के वार्ड 13 प्रभारी ने टूटे हुए चैम्बरों के बदलवाए ढक्कन और कार्रवाई सफाई 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 14 July: बरसात के मौसम के मध्य नजर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के आदेशों पर दिन सोमवार को वार्ड नंबर 13 के आम आदमी पार्टी के प्रभारी हरजोत सिंह द्वारा वार्ड में पानी की निकासी के लिए बने हुए चैंबरों की सफाई करवाई गई और चैंबरों के टूटे हुए ढक्कन भी बदलवा गए। उन्होंने कहा कि पानी की निकासी वाले चैंबर में मालवा और प्लास्टिक कचरा भर जाता है जिसके कारण बरसात का पानी रुक जाता है और सड़कों पर जल भराव की समस्या हो जाती है जिसके चलते वार्ड में बने बहुत से चैंबरों की सफाई करवाई गई और उनमें से मालवा निकलवाया गया ताकि वार्ड में जल भराव की समस्या ना हो। उन्होंने बताया कि साफ सफाई के साथ चैंबररों के टूटे हुए ढक्कन भी बदल आए गए हैं। उन्होंने बताया कि बरसात के समय उनके वार्ड में स्थानीय निवासियों को किसी भी कसम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा वार्ड नंबर में बहुत सी झाड़ियां एवं घास फूस उगा हुआ था उसकी भी कटिंग करवाई गई और साफ सफाई करवाई गई। उन्होंने कहा कि वार्ड में इस प्रकार का सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा। स्थानीय निवासियों ने विधायक कुलजीत सिंह रंधावा वार्ड प्रभारी का धन्यवाद किया।

Leave a Comment