watch-tv

A&A ब्लॉकचेन कंपनी में इन्वेस्ट का झांसा दे कारोबारी से की 9 करोड़ ठगी, कई नामी लोग हो चुके क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड का शिकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 4 नवंबर। लुधियाना में क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड का जाल लगातार फैलता जा रहा है। हालात यह हैं कि ठगों द्वारा पहले साइबर ठगी की जा रही थी। जब लोग उससे अवेयर होने शुरु हुए तो अब ठगों ने क्रिप्टो करेंसी के जरिए धोखाधड़ी करनी शुरु कर दी है। क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करके दो से तीन गुना पैसे देने का लालच दिया जाता है। जिस कारण लोग इस झांसे में आसानी से फंस जाते हैं। वहीं पिछले दिनों लुधियाना के एक नामी कारोबारी से 9 करोड़ रुपए की ठगी हुई है। चर्चा है कि उक्त कारोबारी को ठगों द्वारा ए एंड ए ब्लॉकचेन (A&A Blockchain) कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने का झांसा दिया था। इसी कंपनी का नाम लेकर 9 करोड़ रुपए का फ्रॉड कर लिया गया। दरअसल,  ए एंड ए ब्लॉकचेन कंपनी चाइनीज है, जो कि सिंगापुर से चलती है। हालांकि इस कंपनी के अधिकारियों द्वारा क्रिप्टो करेंसी स्कीम लांच कर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की थी। लेकिन भारत में इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपए के फ्रॉड किए जा रहे हैं। हालांकि इसके अलावा कई ठगों द्वारा कई क्रिप्टो करेंसी की कंपनियां चलाई जा रही है। जिसके जरिए ठगी होती है। जिसके चलते लोगों को इसके प्रति अवेयर होने की जरुरत है। क्योंकि लोग ठगों और दलालों के जरिए सब कुछ सच मानकर बिना जांच किए पैसे इन्वेस्ट तो कर देतें हैं, लेकिन बाद में ठगी का शिकार हो जाते हैं।

कारोबारी को दिखाया गया था बड़ा प्रॉफिट
चर्चा है कि उक्त नामी कारोबारी से पहले ए एंड ए ब्लॉकचेन कंपनी में कम पैसे इन्वेस्ट करवाए गए थे। जिसके बाद उसे प्रॉफिट भी अच्छा दिया, ताकि लालच आ सके। जिसके बाद कारोबारी ने और पेमेंट इन्वेस्ट कर दी। फिर उसे और बड़ा लालच दिया गया। इसी तरह कई ट्रांजेक्शन होने के बाद कारोबारी ने प्रॉफिट बढ़िया आते देखकर एक साथ 9 करोड़ रुपए क्रिप्टो करेंसी में लगा दिए। लेकिन ठगों द्वारा फिर न तो प्रॉफिट दिया गया और न ही उक्त पेमेंट वापिस की गई। यहां तक कि जिस व्यक्ति से कारोबारी द्वारा संपर्क किया जाता था, उससे भी दोबारा बात नहीं हो सकी।

शहर के कई नामी लोग हो चुके शिकार
वहीं चर्चा है कि लुधियाना के कई नामी लोग इस ठगी का शिकार हो चुके हैं। यूटर्न टाइन अखबार द्वारा क्रिप्टो फ्रॉड की खबर प्रमुख्ता से प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद लोगों द्वारा संपर्क कर इन क्रिप्टो ठगी के खुलासे किए गए हैं। जिसके बाद पता चला कि शहर के करीब 8 से 10 लोग इसका शिकार हो चुके हैं। जबकि अभी भी कई लोगों को इसमें पैसे इन्वेस्ट करने की कॉल आ रही है। लेकिन कई लोगों द्वारा समझदारी दिखाई गई और उनका बचाव हो गया।

रसुखदारों को बनाया जाता है निशाना
चर्चा है कि ठगों द्वारा रसुखदार और शहर के प्रभावशाली लोगों को ही निशाना बनाया जाता है। पहले इन लोगों को अपने साथ जोड़कर प्रॉफिट दिया जाता है और कइयों को तो शेयर होल्डर भी बना लिया जाता है। फिर इन लोगों के जरिए और जनता को भी इसमें इन्वेस्ट कराया जाता है। फिर ठगी की जाती है। हालाकि रसुखदार और शहर के प्रभावशाली लोगों को इस लिए ठगी का शिकार बनाया जाता है, क्योंकि शहर में बदनामी होने के डर से वह पुलिस को शिकायत नहीं देते। जिसके चलते ज्यादातर ऐसे लोग ही ठगी का शिकार हो रहे हैं।

कई अफसरों के संपर्क में पीड़ित लोग
चर्चा है कि इस ठगी का शिकार हुए कई पीड़ित अफसरों के संपर्क में भी है। लेकिन बदनामी के डर से वह पुलिस को शिकायत नहीं दे रहे। हालांकि उनकी शिकायत के बाद ही पुलिस आगे एक्शन ले सकती है। क्योंकि 9 करोड़ की ठगी का शिकार कारोबारी द्वारा भी पहले पुलिस को शिकायत दी गई और फिर कार्रवाई न कराने की बात कहकर मामले को रोक दिया गया। जबकि कारोबारी के 60 प्रतिशत पैसे भी वापिस आ सकते हैं। लेकिन कार्रवाई बीच में ही रुकवाने के कारण पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही।

ए एंड ए ब्लॉकचेन कंपनी के सीटीओ को हो चुकी सजा

इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ए एंड ए ब्लॉकचेन कंपनी के सीटीओ 40 वर्षीय चीनी नागरिक वांग जिंगहोंग को सिंगापुर में एक क्रिप्टोकरेंसी निवेश घोटाले को अंजाम देने के आरोप में पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई है। वांग ने ए एंड ए ब्लॉकचेन इनोवेशन में मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में कार्य किया। जिसने धोखाधड़ी की साजिश रचने के छह आरोपों में अपराध स्वीकार किया।  इस आरोपी द्वारा 6.7 मिलियन डॉलर का लाभ लिया है।

Leave a Comment