रास्ते में लोगों ने पड़कर किया हाथ साफ वीडियो हुई वायरल
डेराबस्सी 11 Jan : अंबाला चंडीगढ़ हाइवे पर बाद दोपहर एक युवक का मोटरसाइकिल छीन लिया गया। छीना बाइक लेकर एक युवक फरार हो गया जबकि दूसरे को काबू कर लिया गया जिसके बताने पर उसके साथी को भी काबू कर लिया गया। पुलिस के हवाले करने से पहले दोनों की ग्रामीणों ने अच्छी खबर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी दर्ज कर ली है।
जानकारी देते हुए नौशाद पुत्र लखन वासी हरिपुर कुड़ा ने बताया कि वह डेराबस्सी में जूस की रेहड़ी लगाता है। शुक्रवार बाद दोपहर जब वह बाइक पर भूषण फैक्ट्री के हाइवे कट पर पहुंचा तो उसे दो युवकों ने रोक लिया। उसे धमकाते व जोर जबरदस्ती करते हुए दोनों ने उसका मोटरसाइकिल छीन लिया। दोनों बाइक पर जनेतपुर की ओर भागने लगे। इस बीच पीछे बैठे युवक को उसने नीचे खींच लिया। उससे फरार साथी को फोन कराए गए जिससे उसकी जनेतपुर के समीप मौजूदगी का पता चल गया। उसे लेकर जब तक जनेतपुर पहुंचे, ग्रामीणों ने बाइक समेत फरार साथी को दबोच लिया था। दोनों की मौके पर ग्रामीणों ने अच्छी खबर ली। बाद में पुलिस बुलाकर दोनों को उसके हवाले कर दिया गया। दोनों आरोपी नशे व चोरियों के आदी बताए गए हैं। उधर, डेराबस्सी थाने के एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि नौशाद के बयान पर पुलिस ने अमलाला गांव के सतनाम सिंह व सुरजीत खान पुत्र नाथू राम के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर चोरीशुदा मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।