लुधियाना स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक दर्दनाक हादसा पर युवक की बाजू और टांग कटी:चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में फिसला पैर जिससे वह घायल हो गया।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

14 अक्टूबर –लुधियाना में बीती रात (13 अक्टूबर) रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिहार के शहादतपुर निवासी खलिउल्हा नामक युवक चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी एक टांग और एक बाजू कट गई। हादसे के बाद प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रेलवे पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक खलिउल्हा को लुधियाना में उतरना था लेकिन ट्रेन दंडारी स्टेशन पर रुकने वाली थी। इसी जल्दबाज़ी में उसने ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर चलती गाड़ी से उतरने की कोशिश की। लेकिन स्पीड तेज होने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया। जिस वजह से उसकी टांग और बाजू कट गई।
रेलवे पुलिस का कहना है कि हमे इस घटना की सूचना 9:30 बजे मिली की एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया है। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वही पुलिस ने लोगों से कहा कि चलती ट्रेन से उतरना या चढ़ना बेहद खतरनाक है। यात्रियों को ऐसे जोखिम भरे कदम उठाने से बचना चाहिए।

Leave a Comment