तरनतारन 26 सितंबर। तरनतारन के टांक कुछतरीय मोहल्ले में करियाने की दुकान बंद कर घर जा रहे एक एक युवक पर रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जख्मी अवस्था में युवक को अमृतसर रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक युवक की पहचान विनय कुमार उर्फ विन्नी के तौर पर हुई है। सिविल अस्पताल में तैनात कर्मी तैनात रमेश कूमार टीटू का 25 वर्षीय बेटा विनय कुमार उर्फ विन्नी मोहल्ले में है किरयाना की दुकान करता था। बीती देर रात को विन्नी दुकान बंद कर अभी घर के लिए निकला था कि बाइक पर सवार होकर कुछ लोग आए और आते ही उन्होंने पिस्टल से विन्नी पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। एक गोली सीने के आरपार हो गई, जबकि दूसरी गोली माथे के करीब से गूजरी। उसे घायल हालत में सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया। विन्नी को अमृतसर के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। तरनतारन के एसपीडी अजय राज सिंह सीआईए स्टाफ टीम और तरनतारन के डीएसपी और मुखी हरजिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और शव कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है।
करियाने की दुकान बंद कर घर जा रहे युवक का किया मर्डर, बाइक पर सवार होकर आए हमलावर

Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
Погрузись в мир общения: чат-рулетка для всех
Palmira Nanda
Погрузись в мир общения: чат-рулетка для всех
Palmira Nanda



Защити свои данные с прокси от SuperNova
Palmira Nanda