लुधियाना 18 अक्टूबर। लुधियाना के हैबोवाल के जोशी नगर में स्थित संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर में माथा टेकने आया युवक भोग लगाने के लिए रखा चांदी का गिलास चोरी करके ले गया। थोड़ी देर बाद जब पुजारी आया तो देखा कि भोग लगाने को रखा चांदी का गिलास गायब था। जिसके बाद उसने इसकी जानकारी प्रबंधक कमेटी को दी। जब सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो उसमें एक युवक गिलास चोरी करके दिखाई दिया। थाना हैबोवाल की पुलिस ने सिविल लाइन के रिषी जैन की शिकायत लेकर जांच शुरु कर दी है। जानकारी देते हुए रिषी जैन ने बताया कि वह मंदिर की कमेटी का चेयरमैन है। रोजाना चांदी की थाली व गिलास के साथ बालाजी को भोग लगाए जाते हैं। जिसके चलते 18 अक्टूबर को भी भोग लगाए जा रहे थे। इस दौरान चांदी की थाली व गिलास भोग लगाने को बालाजी के आगे रखे गए थे। इस दौरान एक युवक माथा टेकने के लिए आया। उसने आकर माथा टेका और फिर चांदी का गिलास चोरी करके लिफाफे में डालकर वहां से फरार हो गया।
एक्टिवा पर बिना जुते पहने भागा युवक
वहीं यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। जिसमें दिख रहा है कि युवक पहले माथा टेकता है। जिसके बाद आसपास सीसीटीवी कैमरे देखता है। फिर गिलास उठाकर लिफाफे में डालकर बाहर चला जाता है। युवक इतनी जल्दबाजी में था कि उसने अपने जुते तक नहीं पहने। वे जुते एक्टिवा के आगे रखकर वहां से फरार हो गया।