watch-tv

लोहे की पाइप में पोटाश भरकर बम चला रहा युवक झुलसा, बैन होने के बावजूद युवक कर रहे इस्तेमाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 1 नवंबर। जनकपुरी इलाके में पाइप में सल्फर-पोटाश लोहे की पाइप में डालकर बम फोड़ते हुए युवक झुलस गया। बम युवक के पैर में लगा। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके दोस्त उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। जख्मी का नाम असलम है। जानकारी के अनुसार असलम दीवाली की रात अपने दोस्तों के साथ लोहे की पाइप में पोटाश डालकर ब्लास्ट कर रहा था। अचानक उसके एक दोस्त ने पाइप में पोटाश बम डालकर उसके पैर के पास फोड़ दिया। धमाका इतना बड़ा था कि पोटाश बम ने पास खड़े असलम के पैर को पूरी तरह जला दिया। पैर की हालत बिगड़ती देख सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया। बातचीत करते हुए असलम ने बताया कि आज वह अपने दोस्तों के साथ बम फोड़ रहा था। तभी अचानक उसके पैर के पास विस्फोट हुआ। उसका पैर बुरी तरह जल गया है। बता दें कि प्र‌शासन की और से इस इललीगल पाइप बम पर बैन लगा रखा है। जिसके बावजूद युवक इसे तैयार करवाकर इस्तेमाल करते हैं। जिस कारण लगातार हादसें बढ़ रहे हैं।

Leave a Comment