जीरकपुर, 11 सितम्बर-
एक्साइज विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब की सप्लाई करने वाले आरोपी को रंगे हाथ काबू किया गया है। आरोपी चंडीगढ़ के ठेके से अंग्रेजी व देसी शराब लाकर जीरकपुर क्षेत्र में सप्लाई करता था। पुलिस ने उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, एएसआई बलराज सिंह थाना जीरकपुर अपनी टीम के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान कोहिनूर ढाबा, जीरकपुर के पास मौजूद थे। उसी दौरान एक्साइज इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने गुप्त सूचना दी कि अशोक कुमार उर्फ राणा निवासी जिला ऊना (हिमाचल प्रदेश), जो इस समय बाजीगर बस्ती, सिंहपुरा, जीरकपुर में रह रहा है, चंडीगढ़ से शराब लाकर अवैध बिक्री कर रहा है।
सूचना के मुताबिक आरोपी अपने मोटरसाइकिल पर शराब की खेप लेकर डिमार्ट, जीरकपुर की ओर जा रहा था। पुलिस टीम और एक्साइज विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। मौके से आरोपी को शराब की खेप सहित काबू किया गया।पुलिस के अनुसार, आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी और देसी शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, जिन्हें वह जीरकपुर इलाके में बेचने के लिए ले जा रहा था।
थाना जीरकपुर पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार उर्फ राणा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।