शराब बेचने से मना करने पर पीट पीटकर कर डाली युवक की हत्या, गुरुद्वारा साहिब जाते समय की वारदात

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 21 नवंबर। फील्ड गंज के प्रेम नगर इलाके में गुरुद्वारा साहिब माथा टेकने के लिए गए एक युवक को कुछ लोगों ने रास्ते में घेर लिया। जिसके बाद उसकी बुरे तरीके से मारपीट की। जख्मी किसी तरह अपने घर पहुंचा। घरवालों द्वारा उसे अस्पताल दाखिल कराया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि कुछ शराब तस्कर जबरन शराब तस्करी के लिए दबाव डाल रहे थे। शराब बेचने से मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई। मृतक की पहचान प्रेम नगर के सूरज कुमार के रुप में हुई है। मामले की सूचना मिलने पर थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सूरज की बहन ने बताया कि वह सीएमसी अस्पताल में काम करती है। वह सुबह साढ़े पांच बजे अपने पति के साथ काम पर चली जाती है। सूरज की मौसी का बेटा शराब बेचने का अवैध काम करता है। वह सूरज पर शराब बेचने का दबाव बनाता है। जब सूरज शराब बेचने से मना करता है तो उसके साथ मारपीट की जाती थी।

मुंह व पेट पर किए वार
सूरज की बहन ने बताया कि वीरवार की सुबह सूरज गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गया था। रास्ते में उसे हमलावरों ने घेर लिया। जिसके बाद उसके चेहरे और पेट पर लात-घूंसे बरसाए। जिस कारण वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई। एसएचओ गुरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।