बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवक की सरेआम सड़क पर कर दी हत्या, सिर में मारे तेजधार हथियार व ईटें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मामुली बहस के बाद हत्यारों ने दिया वारदात को अंजाम

लुधियाना 7 अगस्त। सर्किट हाउस के पास बर्थडे पार्टी करके दोस्तों के साथ वापिस घर जा रहे एक युवक की कुछ युवकों ने सरेआम सड़क पर हत्या कर डाली। हमलावरों ने युवक के सिर पर तेजधार हथियारों व ईटों से वार किया। बताया जा रहा है कि मामुली बहस के बाद वारदात को अंजाम दिया गया है। हालाकि हमलावरों का आरोप था कि मरने वाले युवक ने लड़की से छेड़छाड़ की थी। जिसके चलते उन्होंने वारदात की। मृतक युवक की पहचान घाटी मोहल्ला के मोहित पदम के रुप में हुई है। हालाकि इस हमले में उसके दो दोस्त दीपक और योंगशु गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। मामले की सूचना मिलने पर थाना पीएयू की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। पुलिस ने सूरज उर्फ माधव, सागर, अभिषेक सन्नी और छह अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कुछ हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है है।

रेस्त्रां में पार्टी में शामिल होने गया था मोहित

मोहित की मां पिंकी ने बताया कि चार अगस्त को मोहित के एक दोस्त का बर्थडे था। जिसके चलते उसने स्पाइसी हट रेस्टोरेंट में पार्टी रखी थी। मोहित अपने दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी में शामिल होने गया था। पार्टी से वापिस आते हुए रास्ते में आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। हालाकि वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो चुकी है।

पहले दोनों तरफ से चली ईटें

जानकारी के अनुसार मोहित अपने दोस्तों के साथ वापिस घर लौट रहा था तो रास्ते में उसकी आरोपियों से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद पहले एक आरोपी द्वारा मारपीट शुरु की गई। जिसके बाद अपने साथियों को बुला लिया। जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर ईटें चली। इस दौरान हमलावरों ने मोहित को पकड़ लिया, जबकि उसके दोस्त भाग निकले। जिसके बाद हमलावरों ने मोहित को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।

परिवार का इकलौता बेटा था मृतक

मां ने बताया कि मोहित परिवार का इकलौता सहारा था। उसके पिता का निधन हो चुका है। मोहित ने अभी 12वीं पास की थी। उसे कॉलेज में एडमिशन लेना था। अगले महीने उसकी बहन की शादी है। जिसके चलते घर में तैयारियां चल रही थी। लेकिन उससे पहले ही मात्म छा गया।

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड

सुरक्षित स्कूल वाहन नीति का सख्ती से हो क्रियान्वयन- उपायुक्त कहा कि – स्कूल बसों में बच्चों को ओवरलोड नहीं बैठाया जाना चाहिए ओवरलोड स्कूल बसों / ऑटो का निरीक्षण किया जाना चाहिए। पुलिस ने जुलाई में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से 23 लाख रुपये का जुर्माना वसूला