सेना की तैयारी कर रहे युवक ने की आत्महत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/1जुलाई: सेना की तैयारी कर रहे एक युवक आत्महत्या कर ली। यह घटना फाजिल्का जिले के कुलार की है। युवक ने कल शाम अपने ही गांव की वाटर वर्क्स की डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि लडक़ी से कथित छेड़छाड़ के बाद उसके परिजनों द्वारा मारपीट की गई। जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया। जानकारी के अनुसार मृतक संजीव कुमार के चाचा विपिन ने बताया कि उनका भतीजा गांव में ही बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई करता था। जहां पर काफी संखया मे गांव के बच्चे पढऩे आते हैं। कल शाम को कुछ लोगों ने उसे बुरी तरह से पीटा। जिसके बाद उसके भतीजे ने वाटर वर्क्स की डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि वास्तव में लाइब्रेरी में क्या हुआ। इसका उन्हें भी नहीं पता। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि कुछ लोग संजीव पर गांव की ही एक लडक़ी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा रहे थे। जिसके परिजनों ने उसे पीटा जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया। थाना बहाववाला पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए है। फिलहाल पुलिस उनके बयानों पर ही बनती कार्रवाई करने में जुटी है।
————–