जलालाबाद में जानलेवा गर्मी से गश खाकर गिर गया नौजवान, हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब में सबसे गर्म रहा है बठिंडा शनिवार से नौतपा भी हो गया शुरु

लुधियाना 25 मई। जानलेवा गर्मी के बीच पंजाब का न्यूनतम तापमान अब भी सामान्य से 5.9 डिग्री ऊपर है। गौरतलब है कि सूबे में सबसे गर्म बठिंडा रहा। जानकारी के मुताबिक बठिंडा का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा रहा।

उधर जानकारी मिली कि जलालाबाद में गर्मी के कारण गश खाकर गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान पवन कुमार के तौर पर हुई। यहां काबिलेजिक्र है कि शनिवार से नौतपा भी शुरु हो गया। जिसके कारण गर्मी के तेवर और तीखे हो सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर में अधिकतम पारा 42.4 डिग्री रहा। लुधियाना में 41.6 डिग्री, पटियाला में 41.6 डिग्री, पठानकोट में 41.5, फरीदकोट में 42.5 डिग्री दर्ज किया गया।

नौत

पा में बारिश होना अशुभ : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 25 मई से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है, जिसके साथ नौतपा शुरू हो i/e। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी होती है। नौतपा के दौरान अगर बारिश न आए तो अच्छे मानसून के शुभ संकेत होते हैं। अगर नौतपा के दौरान बारिश आ जाए तो नौतपा खंडित हो जाता है तो उसे मानसून के लिए अशुभ संकेत माना जाता है।

————–

Leave a Comment