Listen to this article
28 सितम्बर- पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपूरा रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की ट्रेन की मौत हो गई। मृतक की पहचान फिरोजपुर जिले के गांव वाडा वरयाम सिंह निवासी राजू सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, युवक किसी काम से रेलवे ट्रैक के पास से जा रहा था, उसकी पीठ पर बैग लटका हुआ था,तभी अचानक पास से गुजर रही ट्रेन में उसका बैग अटक गया और वह खुद भी ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसकी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।