एक साल पहले नाबालिगा को घर से भगाकर की शादी, बच्चे को जन्म देने के बाद हुई मौत, अब हुआ पर्चा दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 7 सितंबर। लुधियाना के मेहरबान के गांव कक्कापोला में एक 12 साल की नाबालिग लड़की को रिश्तेदार युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जिसके बाद शादी करके एक साल लड़की को बिहार रखा। इस दौरान लड़की गर्भवती हो गई और बच्चे की डलिवरी के बाद उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। अब एक साल बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थाना सदर की पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर बिहार के बिक्रम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अफसर ने बताया कि शिकायतकर्ता की 12 साल की बेटी है। उसकी बड़ी बेटी की शादी आरोपी बिक्रम के भाई के साथ हुई थी। घर में आने जाने के चलते बिक्रम की दोस्ती नाबालिगा के साथ हो गई। जिसके बाद आरोपी 13 सितंबर 2023 को नाबालिगा को घर से भगाकर ले गया। जिसके बाद उसने शादी करके लड़की को अपने साथ बिहार में रखा गया।

ट्रेन में दर्द के बाद सोनीपत में दाखिल कराया
शिकायतकर्ता के अनुसार 30 अगस्त को उनकी बेटी व आरोपी ट्रेन से लुधियाना आ रहे थे। रास्ते में बेटी के पेट में दर्द बढ़ गया। जिसके चलते बेटी को सोनीपत के अस्पताल दाखिल कराया गया। जहां पर उसने एक बच्चे को जन्म दिया। जिसके चलते एक सितंबर दो बेटी व आरोपी अपने बच्चे को लेकर लुधियाना आ गए। जहां पर वह अपनी बहन के पास आए। वहां चार सितंबर को अचानक नाबालिगा की सेहत खराब होने के कारण मौत हो गई।