समराला : कोल्ड ड्रिंक वैन में करंट आने से चपेट में आकर एक महिला की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

वैन के चार्जिंग होने के दौरान उतरा करंट, महिला परिवार के साथ वहां मेले में गई थी

खन्ना 1 सितंबर। समराला थाना क्षेत्र में लगते कोट गंगूराय गांव में मेले के दौरान कोल्ड-ड्रिंक की वैन में करंट उतर आया। वहां कोल्ड-ड्रिंक लेने आई महिला की कंरट लगने मौत हो गई। मरने वाली महिला नीलों खुर्द निवासी 55 वर्षीय गुरमीत कौर थीं।

जानकारी के मुताबिक गुरमीत कौर गांव कोट गंगू राय में लगे मेले में माथा टेकने के लिए अपने परिवार के साथ पहुंची थीं। उनके बेटे अमरेंदर सिंह के मुताबिक माथा टेकने के बाद जब वे लोग अपनी कार में बैठे तो उनकी मां गुरमीत कौर कोल्ड ड्रिंक वैन के पास खड़ी थीं। कोल्ड ड्रिंक की यह वैन चार्जिंग पर लगी थी। गाड़ी का मालिक या कोई कर्मचारी वैन के पास नहीं खड़ा था।

वहां खड़ी गुरमीत कौर का हाथ कोल्ड ड्रिंक वैन से छू गया, वह उसमें उतरे करंट की चपेट में आ गईं। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपी वैन वाले के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की।

————