लुधियाना रेलवे स्टेशन से बच्चे चोरी करने वाली काले रंग का सूट पहनकर आई महिला, रात सवा 2 बजे मां के बिस्तर से उठाया बच्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

18 सितम्बर –

पंजाब के लुधियाना में रेलवे स्टेशन से बच्चे को अगवा करके ले जाती युवती । काले रंग का सूट पहने महिला बच्चे को गोद में उठाकर ले जाती हुई सीसीटीवी कैमरे में नजर आई है। 16 सितंबर रात सवा दो बजे महिला और उसके साथी ने अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया है। महिला 16 सितंबर को रात करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन पर दाखिल हुई। इसके बाद वह बुकिंग खिड़की के आस-पास ही अपने साथी के साथ घूमती रही। रात करीब सवा 2 बजे उसने पास में ही सो रही महिला के बिस्तर से बच्चे को उठाया और साथी के साथ फरार हो गई। थाना जीआरपी की जांच में अभी तक यह सामने आया है कि महिला और उसका साथी बच्चे को स्टेशन के बाहर बने शराब के ठेके की तरफ लेकर गए है। उसके बाद वह किसी ऑटो में बैठकर फरार हुए है। पुलिस इस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है। एसएचओ पलविंदर सिंह के अनुसार देर रात 3 बजे तक पुलिस टीमें बच्चे को ढूंढने में लगी रही है। जिला पुलिस की मदद भी अब ली जाएगी। जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा। पुलिस को जानकारी देते हुए महिला लालती देवी ने कहा कि वह गांव पलिया बुजुर्ग जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। लालती देवी मुताबिक वह अपने दो बच्चे राज सिंह और संस्कार सिंह के साथ ट्रेन के जरिए 16 सितंबर की रात लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रात ज्यादा हो गई थी जिस कारण वह बुकिंग खिड़की के नजदीक खुले आसमान के नीचे बिस्तर लगाकर सो गई। उसके पास ही एक महिला और पुरुष भी सो रहे थे।

Leave a Comment