watch-tv

मुंजाल परिवार के प्लॉट से टूटकर सड़क पर गिरा पेड़, बिजली के खंभे टूटे, एक कार क्षतिग्रस्त, हुआ बचाव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 19 अगस्त। लुधियाना के पॉश इलाके गुरदेव नगर में सोमवार को तेज बारिश के बाद नामी कारोबारी मुंजाल समूह के एक प्लॉट में लगा पुराना बड़ा पेड़ सड़क पर आ गिरा। जिस कारण एक के बाद एक करीब 5 बिजली के पोल टूट गए। जबकि पोल वहां खड़ी एक डॉक्टर की कार पर भी गिर गया। जिस कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालाकि बारिश के चलते सड़क पर कोई व्यक्ति नहीं था। जिसके चलते जानी नुकसान होने से बचाव हो गया। हालाकि इस घटना के बाद इलाके की बिजली सप्लाई पूरे तरीके से बंद हो गई। मौके पर बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। जिनकी और से मरम्मत कार्य किया जा रहा है। हालाकि इस घटना के बाद इलाके के लोगों में काफी रोष पाया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि उन्होंने पेड़ों संबंधी कई बार मुंजाल परिवार के कर्मियों को शिकायत की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जानकारी के अनुसार सोमवार को लुधियाना में तेज बारिश हुई। इस दौरान करीब सुबह 9 बजे मुंजाल परिवार के प्लॉट में लगा पेड़ गिर गया। हालाकि आधा पेड़ दीवार होने के कारण रुक गया, जबकि बाकी बिजली की तारों पर जा गिरा। जिससे खंभे भी टूट गए।

लंबे समय से की जा रही थी शिकायतें
वहीं शर्मा डेंटल क्लीनिक के मालिक डॉ. विवेक शर्मा ने कहा कि यह प्लॉट मुंजाल परिवार का है। प्लॉट में कई पेड़ है। लेकिन सभी पेड़ बहुत उच्चे हैं। उन्होंने इस संबंध में कई बाद प्लॉट में रखे चौकीदार को शिकायत की थी। वह लंबे समय से पेड़ कटवाकर छोटे करने की शिकायत कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि अब हादसा होने के बाद शायद उनकी बात मान ली जाए। डॉ. शर्मा ने बताया कि हादसे में उनकी कार पर बिजली का पोल आकर गिर गया है।

कई घरों की बिजली सप्लाई हुई बंद
हालाकि इस घटना के बाद इलाके के कई घरों की बिजली सप्लाई बंद हो चुकी है। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली के खंभे नए मंगवाए गए हैं। जबकि मुलाजिम इसे दरुस्त करने में लगे हैं। लेकिन अगले 24 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। क्योंकि तारें भी टूटी है। इसे सही करने में समय लगेगा।

Leave a Comment