लुधियाना 26 अप्रैल। पुराना बाजार, सैदां चौक के ब्रह्मपुरी इलाके में शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक होजरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगी देख लोगों ने फैक्ट्री मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन तंग गलियां होने के कारण फायर ब्रिगेड को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि बाजार में लगे सालों पुराने वाटर पंप भी नहीं चले। जिस कारण आग बुझाने में काफी देरी हो गई। जिस कारण आग के कारण भारी नुकसान हो गया। जानकारी के मुताबिक इलाके में मार्क्स स्पोर्टवे के नाम से हौजरी फैक्ट्री है। फैक्ट्री मालिक विक्की ने बताया कि वह रोजाना की तरह शाम को फैक्ट्री बंद कर घर चले गए थे। इस दौरान उन्हें रात को पड़ोसियों का फोन आया कि उनकी फैक्टरी से धुआं निकल रहा है। सूचना के बाद वो फैक्ट्री पहुंचे तो देखा कि ग्राउंड फ्लोर पर तो कुछ नहीं था। लेकिन पहली मंजिल पर आग लगी थी।
आग बुझाने में लगे 2 घंटे
फैक्ट्री मालिक ने अग्निक्ष्मण यंत्र से आग को काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वो बढ़ गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जिन्हें तंग गलियों मे से पहुंचने में परेशानी झेलनी पड़ी। 2 घंटे बाद आग बुझाई गई। दमकल विभाग की करीब 6 पानी की गाड़ियां आग बुझाने में लग गई। इस दौरान इलाके में दहशत का माहौल बन गया क्योंकि घर फैक्ट्री के साथ सटे हुए थे। इसके साथ ही सारे इलाके की बिजली भी बंद करवा दी गई।