होजरी फैक्ट्री में अचानक लगी आग, सात घंटे बाद पाया काबू, भारी नुकसान होने की आशंका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 31 मार्च। किरपाल नगर स्थित होजरी फैक्ट्री में रविवार देर रात को अचानक आग लग गई। इलाके के लोगों ने आग लगी देख तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और फैक्ट्री मालिक को दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी। फायर टीमों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया। वहीं बताया जा रहा है करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फैक्ट्री के आसपास की बिल्डिंगों से भी लोगों को बाहर निकलवा लिया गया। फैक्ट्री मालिक केतन ने बताया कि उसकी जय महादेव होजरी फैक्ट्री है। फैक्ट्री 4 मंजिलां है। रविवार देर रात को फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। हालांकि इस कारण उनका करोड़ों का नुकसान हो गया। फैक्ट्री में पड़ा सारा माल जल चुका है।

देखते ही देखते फैली आग

जानकारी देते हुए फायर अधिकारी राजिंद्र ने कहा कि रात 2.40 बजे उन्हें आग लगने की सूचना कंट्रोल से मिली। बिना देरी फायर कर्मी आग बुझाने पहुंच गए। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को उसने चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की पूरी रात करीब 64 गाड़ियां आग बुझाने में इस्तेमाल हुई। करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Leave a Comment