watch-tv

अंबाला हाइवे पर मौजूद मैकडी चौक के नजदीक एक लोडेड ट्रक में अचानक लगी आग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गश्त कर रही एसएसएफ की टीम और फायर ब्रिगेड की मुश्तेदी के चलते बड़े नुकसान से हुआ बचाव

 

जीरकपुर 20 Dec : बीती रात करीब ढाई बजे चंडीगढ़ अंबाला हाइवे पर मौजूद मैकडी चौक के नजदीक एक लोडेड ट्रक में अचानक आग लग गई। जिसे एसएसएफ व दमकल विभाग कि टीम ने बुझाया और ट्रक में लोड 200 ऐसी यूनिट को बचा लिया गया। बताया जा रहा है के ट्रक में लोड करीब दस यूनिट को नुकसान हुआ है बाकी यूनिट्स को बचा लिया गया। ट्रक दिल्ली से राजपुरा की ओर जा रहा था। गश्त कर रही एसएसएफ की टीम की मुश्तेदी के चलते बड़े नुकसान होने से बचाव हो गया, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। मामले के सबंध में जानकारी देते हुए एसएसएफ के कर्मचारी गुरप्रीत सिंह ने बताया की उनकी टीम चंडीगढ़ अंबाला हाइवे पर गश्त कर रही थी तो उन्होंने देखा के एक मेकडी चौक के नजदीक एक ट्रक में से धुयां निकल रहा था और लोग खड़े देख रहे थे। जिसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को सुचना दी और ट्रक को पीछे से खोलकर लोड ऐसी यूनिट को नीचे उतरना शुरू कर दिया। दमकल विभाग के आने के बाद आग को बुझाया गया और सारा सामान ट्रक से बाहर निकलवाया गया। उन्होंने बताया की ट्रक चालक दिल्ली से जीरकपुर की तरफ आ रहा था और उसने जीरकपुर जाना था। उन्होंने बताया की ट्रक को वेदपाल नामक चालक चला रहा था। एसएसएफ कर्मचारी गुरप्रीत सिंह ने बताया की इस हादसे में कोई जानी नुकसान नही है। करीब दस ऐसी को आग से नुकसान जरूर हुआ है, बाकी ऐसी सेफ निकाल लिए गए थे।

उन्होंने बताया की आग लगनी के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। ट्रक चालक वेद पाल ने बताया की ट्रक में करीब 95 लाख के ऐसी लोड थे। जैसी ही वह घग्गर नदी के फ्लाइओवर पर था तो ट्रक के केबिन में धुआं आना शुरू हो गया, तो उसने तुरंत ट्रक रोक लिया और जिसके बाद एसएसएफ व दमकल विभाग ने आग बुझाई और सामान बाहर निकालने में मदद की।

Leave a Comment