– बीते पांच वर्षों से कर रही थी प्रतियोगी परीक्षाओं की
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां विभिन्न कारणों से युवाओं द्वारा मौत को गले लगाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में यहां दो नंबर से फेल होने से दुखी छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह बीते लगभग 5 सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही थी लेकिन हाल में ही एक परीक्षा में दो नंबर से फेल हो गई थी, जिसके बाद भी उसने यह घातक कदम उठाया घटना के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।
परिजनों की सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना बिधनू थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में हुई । यहां के निवासी नागेंद्र सिंह खेती किसानी करके घर का भरण पोषण करते हैं। उनकी पत्नी शोभा शिक्षामित्र हैं। उनकी दो बेटियां व एक बेटा है।
मौके पर पहुंची पुलिस को नागेंद्र ने बताया कि उनकी 22 वर्षीय बड़ी बेटी सृष्टि बीते पांच वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।
सृष्टि बचपन से ही पढ़ने में काफ़ी तेज थी। सृष्टि ने यूपी पुलिस की परीक्षा दी थी, और जब 21 नवंबर को पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आया तो सृष्टि के सामन्य महिला वर्ग के नंबर 203 में से 201 नंबर आए। इससे वो दो नंबर कम आने पर फेल हो गयी थी ,जिससे वह बहुत हताश निराश और दुखी थी और इसी वजह से उसने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।