watch-tv

बरवाला रोड पर गांव सैदपुरा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा सवार व्यक्ति को मारी टक्कर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एक्टिवा चालक गंभीर रूप से घायल

राम धीमान

 

डेराबसी 30 July: बरवाला रोड पर गांव सैदपुरा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक तले दोनों पैर कुचले जाने से एक्टिवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस से डेराबस्सी सिविल अस्पताल लाया गया जहां से उसे चंडीगढ़ सेक्टर 32 रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान सुरिंदर सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी फेस 11, एसएएस नगर मोहाली के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक सुरिंदर सिंह वॉटर पंप सप्लाई और सर्विस का काम करता है और मंगलवार को काम से डेराबस्सी इलाके में था। जब वह गांव सैदपुरा स्थित बस स्टैंड के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह नीचे गिर गया और ट्रक का टायर उसके दोनों पैरों के ऊपर से गुजर गया। वह कुछ देर राहगीरों से मदद की गुहार लगाता रहा। बाद में उसे डेराबस्सी सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से प्रारंभिक उपचार के बाद उसे चंडीगढ़ सेक्टर 32 अस्पताल रेफर कर दिया गया। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment