watch-tv

तेज रफ्तार कार सीमेंट के बेरीगेट से टकराई, बाल बाल बचे कर सवार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 29 Dec : स्थानीय कालका शिमला हाईवे पर के एरिया लाइट प्वाइंट के नजदीक एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार सीमेंट के बने हुए बेरीगेट के साथ टकरा गई गनीमत यह रही के कार के टकराते ही उसके एयर बैग खुल गए और कर में सवार तीन लोग बाल बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार एक स्कॉर्पियो कर नंबर एचआर 51 बीएक्स 8100 जो के पंचकूला की तरफ से जीरकपुर की तरफ आ रही थी जब वह के एरिया लाइट प्वाइंट के पास पहुंची तो वहां पर पड़े हुए सीमेंट के एक बार गेट के साथ टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी के उसके आगे वाला बोनट तथा इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि इस गाड़ी के अंदर लगे हुए एयरबैग खुल गए और उसे कार में सवाल तीन लोग बाल बाल बच गए। आसपास के लोगों का कहना है कि वैसे तो प्रशासन द्वारा रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं लेकिन जहां पर रिफ्लेक्टर नहीं लगे हुए वहां पर जल्द से जल्द रिफ्लेक्टर लगा देने चाहिए ताकि आने वाले धुंध के मौसम में वाहन चालकों को ऐसे हादसों से बचाया जा सके।

Leave a Comment