लोधी क्लब अंडरपास की एक साइड़ तीन दिन के लिए बंद, प्रशासन ने बिना जनतक सूचना रिपेयर का काम किया शुरु, लोग परेशान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 30 अगस्त। लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्थित हल्का वेस्ट में पड़ते लोधी क्लब के अंडरपास की एक साइड़ को प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है। अंडरपास के अंदर लगी जालियों की मरम्मत के चलते इसे बंद किया है। चर्चा है कि यह कार्य तीन दिन तक चलेगा। तब तक अंडरपास की एक साइड़ यानि कि पक्खोवाल रोड से फिरोजपुर रोड की तरफ जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। वहीं हैरानी की बात तो यह है कि अंडरपास से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी ग्लाडा और नगर निगम द्वारा बिना जनतक सूचना के रिपेयर का काम शुरु कर दिया। जिस वजह से राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। क्योंकि इसके लिए अगर वाहन चालक को दूसरा रुट लेना हो तो फिर उसे नगर निगम जोन-डी के नहर पुल से आना पड़ेगा या फिर पक्खोवाल रोड से होते हुए राजगुरु नगर की तरफ से निकलकर आना पड़ेगा। जबकि वॉर्ड 58 के पार्षद सनी मास्टर जनप्रतिनिधि है। लेकिन फिर भी उन्होंने इसकी पहले जनतक सूचना देना जरुरी नहीं समझा गया और अपने फेसबुक पेज पर फोटो सहित सूचना डाल दी गई। ऐसे में अब जरुरी नहीं कि हर व्यक्ति फेसबुक पर एक्टिव रहता है। जिस कारण उक्त पोस्ट न देखने वाले लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है।

जालियां टूटने से वाहन हो रहे थे क्षतिग्रस्त

जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान अंडरपास के अंदर पानी जमा हो जाता है। जिस कारण वहां पर नालियां बंद है और इसी के साथ साथ सड़क के बीच लगी जालियां टूट गई है। जिससे वाहन क्षतिग्स्त हो रहे थे। शनिवार को नगर निगम और ग्लाडा की और से बिना कोई ओपचारिक सूचना के सीधा मुरम्मत का कार्य शुरु कर दिया।

ह्यूमन राइट्स को हो चुकी शिकायत

आरटीआई एक्टिविस्ट अरविंद शर्मा ने बताया कि लोधी क्लब अंडरपास में पानी खड़ा हो जाता है। जबकि वहां सड़क पर खड्डे है और जाली टूटियां पड़ी है। जिस कारण वाहन चालक कई बार गिरकर जख्मी हो चुके है और वाहन भी क्षतिग्रस्त होते हैं। इस वजह से अरविंद शर्मा द्वारा पंजाब स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन को इसकी शिकायत की गई थी। कमीशन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम को हाल ही में नोटिस भी जारी किया है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि फिर भी ग्लाडा और निगम द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

ग्लाडा और निगम एक दूसरे पर फेंकते हैं बात

जानकारी के अनुसार पानी खड़ा होने और नालियों की सफाई का काम कराने की जिम्मेदारी नगर निगम के ओएंडएम सेल की है। जबकि सड़क व अंडरपास की अन्य रिपेयरिंग का काम ग्लाडा द्वारा किया जाना होता है। लेकिन अंडरपास में जब भी कोई समस्या आती है तो दोनों विभाग एक दूसरे पर बात फेंककर अपना बचाव करने में लग जाते हैं। इस बार भी नगर निगम के मुलाजिमों द्वारा ही रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है।

मंत्री के हल्के में ही लोग हो रहे परेशान

जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले ही हल्का वेस्ट के उपचुनाव हुए हैं। इन चुनाव में जीतने के बाद संजीव अरोड़ा मंत्री बने हैं। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि मंत्री के हलके के ही हालात ऐसे हो रखे हैं कि वहां लोगों को इतनी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पहले तो अंडरपास से गुजरने वाले लोग जख्मी होते रहे। अब उनरी सुविधा के लिए मुरम्मत कार्य शुरु किया तो उसकी सूचना न देने पर दुविधा में डाल दिया।

लोगों की सुविधा के लिए किया जा रहा मुरम्मत कार्य

पार्षद सनी मास्टर अनुसार सड़क पर की जालियों की रिपेयरिंग का काम चल रहा है। इस कारण 1-2 दिन के लिए एक साइड़ बंद रहेगी। पानी निकासी के लिए नालियां साफ करवाई है। जल्द अंडरपास की लाइटें भी शुरु हो जाएंगी। अंडरपास के ऊपर शैड डालने के लिए मंत्री संजीव अरोड़ा के जरिए ग्लाडा को पत्र पहले ही दिया है। पार्षद अनुसार मुरम्मत कार्य के लिए ग्लाडा और निगम और पुलिस विभाग को पहले ही सूचित कर दिया था। जे-ब्लॉक में मुलाजिम ट्रैफिक डायवर्ट कर रहे हैं। लोग एमरजेंसी के लिए दूसरा रुट ले सकते हैं। वैसे मैंने फेसबुक पर भी इस संबंधी सूचना डाल दी है।

Leave a Comment