लुधियाना/12 अप्रैल। मालीगंज बाजार में घुरकर देखने को लेकर एक दुकानदार व उसके कर्मियों पर दूसरे दुकानदार ने हमला करने का आरोप लगाया है। दुकानदार का कहना है कि उसके कर्मी पर हमला कर जख्मी किया गया है। जिसके बाद रोष में आकर दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी। जिसके बाद धरना दिया। मामले की सूचना मिलने पर थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरु कर दी है। जख्मी युवक की पहचान सागर के रुप में हुई है। जानकारी देते हुए दुकानदार दलजीत सिंह टक्कर ने कहा कि उनकी दुकान का नाम सहगल सन्स है। वह गारमेंट्स का काम करते हैं। पड़ोस में एक अन्य दुकानदार है। उसने दुकान पर कुछ बदमाश युवक काम पर रखे है। वह युवक अक्सर बाजार में किसी न किसी दुकानदार के साथ झड़प करते रहते हैं।
सागर को बाहर बुला किया हमला
दलजीत अनुसार उनका कर्मी सागर दुकान पर मौजूद था। इतने में पड़ोसी दुकानदार के नौकर उसकी दुकान के बाहर आए। उन लोगों ने सागर को बाहर बुलाया। सागर से बातचीत करने के बहाने अचानक से उन लोगों ने उस पर थप्पड़ों और मुक्कों से हमला कर दिया। दलजीत ने कहा कि हमलावर कई बार सागर को घूरते रहे। घुरने के कारण ही आज सागर की उन लोगों से मारपीट हुई है। सब इंस्पेक्टर प्रद्यूमन कुमार ने कहा कि घटना स्थल का दौरा किया है। पीड़ितों के बयान दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।