सोनीपत 01 May : रेलवे प्रशासन की लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां ओवरलोड और अनअथॉराइज्ड ट्रैक्टरों के जरिए सीमेंट की कटे ले जाये रहे हैं। स्थानीय निवासी विकास ने बताया कि जब वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी एक ट्रैक्टर जो सीमेंट के कटो से ओवरलोड था, उनकी ओर तेज़ी से आ रहा था। ट्रैक्टर का अगला हिस्सा भारी लोड के कारण उठ गया और वह उनकी कार से टकराते-टकराते बचा। विकास ने इसका विरोध किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों से उनकी बहस हो गई।
विकास ने इस घटना की जानकारी GRP को दी और उचित कार्रवाई की मांग की। हालांकि, अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन दिया और उसके बाद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके बाद विकास ने सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज की, जिसके जवाब में RTO ऑफिस से संदीप कटारिया नामक अधिकारी का फोन आया। उन्होंने विकास से मुलाकात की बात कही, लेकिन विकास ने स्पष्ट कहा कि उन्हें बातचीत नहीं करनी, प्रशासन को सीधे कार्रवाई करनी चाहिए। फोन कॉल के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।
विकास का कहना है कि ट्रैक्टरों में ओवरलोडिंग कर शहर में सीमेंट लाया जा रहा है, जिससे न केवल रेलवे परिसर में, बल्कि अन्य स्थानों पर भी हादसों का खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाए। नियमों के अनुसार ट्रक से ही लोडिंग का सामान लाने की व्यवस्था की जाए और ट्रैक्टरों में ओवरलोडिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगे, जिससे लोगों की जान को खतरा न बने।