Listen to this article
तमाम बंदियों-कैदियों की बहनें राखी बांधी कर खूब रोईं, भाइयों ने फिर कोई जुर्म ना करने का किया वादा
लुधियाना, 9 अगस्त। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते से जुड़े रक्षा बंधन पर्व पर यहां लुधियाना सेंट्रल जेल में भावुक करने वाला माहौल देखने को मिला। तमाम बंदियों-कैदियों की बहनें राखी बांधी कर खूब रोईं। वहीं, जज्बाती हुए भाइयों ने भी इस मौके पर फिर से कोई जुर्म ना करने का वादा किया।
जानकारी के मुताबिक इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। जेल प्रशासन ने खास तौर पर मिठाइयों और राखी के स्टॉल लगवाए थे। इस बार जेल की ड्योढ़ी के अंदर ही बहनों ने अपने भाइयों को सामने कुर्सी पर बैठाकर राखी बांधी। सैकड़ों बहनें अपने भाइयों से मिलने आईं। सेंट्रल जेल के बाहर भी महिला पुलिसकर्मियों ने उन पुरुषों को राखी बांधी, जिनकी बहनें दूर गांव में रहती हैं, जिनकी बहनें नहीं हैं।
बंदियों-कैदियों की बहनों ने अपने भाइयों की लंबी आयु और खुशहाल जीवन की कामना की। साथ ही राखी बांधने के बदले में उनसे उपहार के तौर पर अपराध की दुनिया छोड़कर समाज में रहकर अपनी अच्छी पहचान बनाने को कहा। जेल सुपरिटेडेंट कुलवंत सिंह सिद्धू ने कहा कि जेल में दाखिल होने वालों के लिए जेल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। जेल प्रशासन द्वारा किसी को भी खाने-पीने का सामान अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी। वहीं हर बहन को 5 से 10 मिनट मुलाकात के दिए गए।
————