लुधियाना 10 मार्च। मंडी गोबिंदगढ़ में एक कारोबारी के ऑफिस में घुसकर स्विफ्ट कार सवार बदमाशों द्वारा सरेआम पिस्तौल की नोक पर लूट कर ली गई। वारदात के लिए बदमाशों द्वारा फायर भी किया गया। जिससे ऑफिस का शीशा तक टूट गया। बदमाशों द्वारा कारोबारी से 15 लाख रुपए कैश लूट लिया गया और फिर मौके से फरार हो गए। पीड़ित द्वारा इस संबंध में मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। पुलिस द्वारा अजय कुमार की शिकायत दर्ज की है। जानकारी के अनुसार अजय कुमार का मंडी गोबिंदगढ़ में जेके कांटा के नजदीक जैन मंदिर स्कूल के पास के.वी. अलॉयस के नाम से शोरुम है। वह सोमवार शाम को अपने शोरुम पर मौजूद थे। इसी दौरान स्विफ्ट कार में कुछ नकाबपोश बदमाश आए। जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया।
बदमाशों ने आते ही किया फायर
मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों की और से आते ही सबसे पहले शोरुम के ऑफिस में शीशे पर फायर किया गया। जिससे शीशा टूट गया। जिसके बाद उन्होंने पिस्तौल तानकर अजय कुमार को कैश देने के लिए कहा। डर के चलते अजय ने कैश निकालकर बदमाशों को दे दिया। पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।