शिव कौड़ा
फगवाड़ा 20 अप्रैल : श्री महावीर जैन माडल सी.सै. स्कूल होशियारपुर रोड फगवाड़ा में अहिंसा और शांति के अग्रदूत, धर्मवीर, सत्य के पुजारी और जन कल्याणक भगवान महावीर स्वामी जी के प्राक्टय दिवस को समर्पित एक एक भक्ति परक कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों और शिक्षाओं पर आधारित कविताओं, भाषण और मधुर सामूहिक भजनों की सुन्दर प्रस्तुतियां दी। इस दौरान जगपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान महावीर स्वामी का संपूर्ण जीवन मानवता को समर्पित था। ऐसे जन नायक की अमर शिक्षाओं का अनुसरण करके मानव जाति सद्भावना और भाईचारे के उच्चतम शिखरों को छू सकती है। उनके द्वारा दर्शाये अहिंसा परमो धर्म: का अनुपालन करते हुए धरती पर स्वर्ग की कल्पना को साकार किया जा सकता है। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान अजय जैन, सचिव अतुल जैन व कोषाध्यक्ष अजीत जैन ने जैन धर्म के चौबिसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए उनके संदेश जियो और जीने दो को समय की मांग बताते हुए अनुसरण करके का आह्वान किया। विद्यार्थियों ने इन वचनामृत का पान करते हुए अपने जीवन को धन्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन लड्डुओं का प्रसाद वितरित करके किया गया।
तस्वीर सहित।