एक तरफ गंदगी का ढ़ेर और दूसरी तरफ खुली पड़ी ड्रेन दे रही हादसों को न्योता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पहले हुए हादसों से प्रशासन ने नहीं लिया सबक

 

जीरकपुर 05 Dec : चंडीगढ़ बैरियर के नजदीक बने फ्लाइओवर के पास ड्रेन चोक होने के बाद उसकी सफाई करने के लिए पीडब्लूयुडी के कहने पर नगर परिषद ने काम शुरू किया है। लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों ने ड्रेन का सारा गंद बाहर निकाल कर ड्रेन के किनारे स्लिप रोड पर फेंक दिया है। जिस कारण एक तो स्लिप रोड जो पहले संकरी थी ओर संकरी हो चुकी है। यह गंदगी पिछले चार दिन से सड़क पर फैली हुई है, जिस कारण बदबू फैल रही है और आसपास के दुकानदार बेहद परेशान है। दुकनादारों का कहना है के एक तो स्लिप पहले से छोटी थी और अब ओर छोटी हो गई है। लोगों का कहना है के रात के समय यहां कई दो पहिया वाहन फस चुके हैं और कार व ट्रकों को भी निकलने में मुश्किल हो रही है। यदि आमने सामने से दो वाहन आ जाएं तो उनको क्रास होना मुश्किल हो जाता है। बता दें के पीडब्लूयुडी विभाग द्वारा ड्रेन में डालें होटलों के अवैध कनेक्शन बंद करवा दिए थे। क्योंकि यहां किसी भी होटल या व्यपारिक संस्थान के पास ड्रेन में कनेक्शन जोड़ने की परमिशन नही ली हुई है। जिस के चलते पीडब्लूयुडी ने इस ड्रेन में से सारे कनेक्शन बंद करवाकर ड्रेन की सफाई करने के लिए बोला था और नगर परिषद ने सफाई कर सारा मलवा बाहर स्लिप रोड पर गिरा दिया है। जिसे यहां गिराने के बजाए किसी दूसरी जगह गिराना चाहिए था। यह नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही है।

 

बॉक्स

 

चंडीगढ़ बैरियर के नजदीक रमाडा होटल के नजदीक साफ की जा रही ड्रेन सफाई के बाद नगर परिषद द्वारा खुल्ली छोड़ दी गई है। जबकि यह ड्रेन करीब तीन से चार फीट गहरी है। जिसमें यदि कोई दो पहिया वाहन गिरा तो वह उसमें ही समा जाएगा। इसके इलावा खुल्ली ड्रेन में चार पहिया वाहन गिर गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय दुकानदारों व लोगों का कहना है के पिछले कई दिनों से ड्रेन खुल्ली पड़ी है जिस के इर्द गिर्द बैरिगेड या चमकीली सेफ्टी टेप लगानी चाहिए ताकि ऐसा कोई हादसा ना हो जैसे अब तक हो चुके हैं। बता दें के बीते दिनी घग्गर दरिया के पुल पर सेफ्टी वाल ना होने के कारण एक कार घग्गर दरिया में गिर गई थी। उससे पहले सुखना चो पर भी सेफ्टी वाल ना होने के चलते एक के बाद एक तीन हादसे हो गए थे। इसके इलावा कुछ महीने पहले बलटाना लाइट पावइंट पर बनाए जा रहे फ्लाइओवर के लिए बनाई जा रही ड्रेन भी खुल्ली पड़ी थी और उसमें भी एक दो पहिया वाहन व एक कार गिर गई थी। लगातार हो रहे ऐसे हादसों के बाद भी प्रसाशन की आंखे नही खुल रही है। हैरानी की बात तो यह है के नगर परिषद, एनएचएआई या पीडब्लूयुडी कोई भी अधिकारी स्लिप रोड पर गिराई हुई गंदगी की जिम्मेवारी लेने को तैयार नही है। वह एक दूसरे पर डाल रहे हैं जबकि जांच के बाद सामने आया है के यह कारगुजारी नगर परिषद की है।

 

कोट्स

 

जेई आपका कॉल क्यों नही उठा रहा, मुझे इस बारे में पता नहीं। आज मैं छुटी पर हूं कल दफ्तर जाकर एक तो मौका देखने के लिए टीम भेज दूंगा और सबंधित जेई से भी बात करूंगा।

 

सुखविंदर सिंह, एसडीओ नगर परिषद जीरकपुर।

पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी व कालका में लोगों को जल्द मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोरनी व कालका क्षेत्र के 19 गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का कर पेवर ब्लॉक की सड़कें बनाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश सड़कों के निर्माण और मुरम्मत में गुणवता का रखा जाए विशेष ध्यान – मुख्यमंत्री तय समय सीमा में विकास कार्यों को करवाया जाए पूरा

पंजाब बाढ़ सम्बन्धी किसी भी एमरजैंसी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार – डा. बलबीर सिंह प्रभावित क्षेत्रों में समय पर डाक्टरी सहायता यकीनी बनाने के लिए 438 आर.आर.टीज़., 323 मोबाइल मैडीकल टीमें और 172 ऐंबूलैंसें उपलब्ध – स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य समस्याओं सम्बन्धी रिपोर्ट करने और सहायता लेने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 डायल किया जाये – डा. बलबीर सिंह ‘हर शुक्रवार डेंगू ते वार’ मुहिम के चलते पंजाब में अब तक कोई मौत नहीं हुई लोगों को सिर्फ़ उबला या क्लोरीन वाला पानी पीने की अपील

पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी व कालका में लोगों को जल्द मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोरनी व कालका क्षेत्र के 19 गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का कर पेवर ब्लॉक की सड़कें बनाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश सड़कों के निर्माण और मुरम्मत में गुणवता का रखा जाए विशेष ध्यान – मुख्यमंत्री तय समय सीमा में विकास कार्यों को करवाया जाए पूरा

पंजाब बाढ़ सम्बन्धी किसी भी एमरजैंसी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार – डा. बलबीर सिंह प्रभावित क्षेत्रों में समय पर डाक्टरी सहायता यकीनी बनाने के लिए 438 आर.आर.टीज़., 323 मोबाइल मैडीकल टीमें और 172 ऐंबूलैंसें उपलब्ध – स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य समस्याओं सम्बन्धी रिपोर्ट करने और सहायता लेने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 डायल किया जाये – डा. बलबीर सिंह ‘हर शुक्रवार डेंगू ते वार’ मुहिम के चलते पंजाब में अब तक कोई मौत नहीं हुई लोगों को सिर्फ़ उबला या क्लोरीन वाला पानी पीने की अपील