ब्लेड से हमला कर काटी हाथ की नसें और लूटे साढ़े 4 हजार रुपए
जीरकपुर 11 March : सोमवार रात को करीब 11 बजे चंडीगढ़ से जीरकपुर आए मोहाली निवासी एक व्यक्ति को चार युवकों ने लूट लिया। लुटेरों ने उस पर ब्लेड से हमला कर हाथ की नसें काट दी और जेब में रखे साढ़े 4 हजार रुपये भी निकाल कर ले गए। घायल युवक की पहचान सतीश निवासी जुझार नगर, मोहाली के रूप में हुई है। सतीश का आरोप है कि वह बलटाना घूमने आया था और उसे लुटेरों ने अपना शिकार बना लिया। ब्लेड मारकर उसके हाथ की नसें काट दी और पैसे भी लूटकर ले गए। सतीश का आरोप है कि वह बलटाना पुलिस चौकी में अपनी शिकायत दर्ज करवाने गया था लेकिन पुलिस ने उसे यह कहकर वापिस भेज दिया कि वह पहले अपना ईलाज करवाए, बाद में उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। सतीश के अनुसार लुटेरों ने उसके पेट व छाती पर भी ब्लेड से हमला किया है। सतीश का कहना है कि वह मलोया से बस पकडक़र जीरकपुर आया था और फ्लाईओवर के नीचे उतरा। उसने रमाडा होटल के सामने शराब के ठेके से थोड़ी शराब पी और घूमता हुआ बलटाना साइड चला गया। उसने कहा कि फ्लाईओवर के नीचे से ही उसके पीछे चार -पांच युवक लग गए। वह उसका पीछा करने लगे लेकिन उसे यह अहसास नहीं हुआ कि यह लुटेरे हैं। जब उसने सुखना चौ क्रॉस करके सोही बैंक्विट हॉल के पास पहुंचा तो उन्होंने उसे घेर लिया और उसके हाथ पर ब्लेड से हमला कर दिया। उसकी हाथ की नसें काट दी। लुटेरे उसकी जेब में पड़े साढ़़े 4 हजार रुपये भी निकाल कर ले गए। उसने बाद में फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुलाया जो उसे ईलाज के लिए जीएमसीएच-32 ले गए, जहां वह जेरे ईलाज है।
कोट्स :::
मामला मेरे ध्यान में नहीं है। अगर ऐसा कुछ हुआ है तो उसकी वीडियो मुझे भेज दें मैं मामले की जांच करवाता हूं।
जसपिंदर सिंह, डीएसपी जीरकपुर।