watch-tv

जैन मुनियों के साथ उत्तराखंड में एक व्यक्ति ने की शर्मनाक अभद्रता, दिगंबर भेष में देख रास्ते में रोक किया परेशान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीएम के संज्ञान पर हरकत में आई पुलिस, DGP ने कराया पर्चा

उत्तराखंड 28 मई। उत्तराखंड के टिहरी क्षेत्र में जैन मुनियों के साथ शर्मनाक अभद्रता का मामला सामने आया है। वहां के एक स्थानीय व्यक्ति की और से दो जैन मुनियों को दिगंबर भेष में देखा तो उन्हें परेशान करना शुरु कर दिया गया। उक्त व्यक्ति ने जैन मुनियों की गरिमा को भंग करते हुए उनसे गलत सवाल पूछने शुरु कर दिए गए। जिस पर मुनियों ने उसे कहा कि सारे सवालों का जवाब उत्तराखंड की सरकार और पुलिस देगी। लेकिन व्यक्ति फिर भी नहीं माना और वह जैन मुनियों को तंग करता रहा। जब दोनों मुनि मौके से जाने लगे तो व्यक्ति ने उन्हें रोकने की कोशिश और उनके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की। जैन मुनियों के साथ अभद्रता कर रहे व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और अब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोगों में भारी रोष और गुस्सा है। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड के सीएम और डीजीपी की और से मामले में एक्शन लेने के आदेश दिए हैं।

जैन मुनि निकले थे विहार पर
दरअसल, जैन मुनि विहार पर निकले थे। इसी दौरान व्यक्ति ने उन्हें रोककर उनके साथ बदतमीजी की। व्यक्ति ने जैन मुनियों से कहा कि वह उत्तराखंड में पूरी तरह से नग्न कैसे घूम सकते हैं। वह क्या प्रचार कर रहे हैं? इसके जवाब में जैन मुनियों ने कहा कि, वासनाओं पर काबू पाने के लिए जैन परंपरा यह अनादि दिगंबर भेष है तो इसके बाद व्यक्ति और गलत सवाल करने लगा।

मामला दर्ज कर जांच की शुरु
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। सीएम ऑफिस से बताया गया कि जैन मुनियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित हो रहा है, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री धामी ने डीजीपी को सभी तथ्यों की भली-भांति जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी के आदेश के बाद उत्तराखंड पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि यह मामला में संज्ञान में आया है। वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी व्यक्ति यूट्यूबर बताया जा रहा है।

Leave a Comment