पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, किसानों के लिए खास वाहन पार्किंग तय
चंडीगढ़ 1 सितंबर। भारतीय किसान यूनियन-एकता उगराहां और पंजाब खेत मजदूर यूनियन ने रविवार से चंडीगढ़ में मोर्चा लगा दिया। खेती नीति, किसानों की कर्ज माफी समेत 8 मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन रहे हैं। किसान ट्रॉलियों में अपना राशन और सामान लेकर आए हैं। साथ ही ग्राउंड में ही खाना बना रहे हैं।
यहां पहुंचे किसानों के मुताबिक वे सोमवार को अपना ज्ञापन सरकार को सौंपेंगे, इसके लिए वह मार्च निकालेंगे। दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्च की तरफ 2 सितंबर को किसान पंचायत रखी गई है। जबकि चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। साथ ही लोगों को अन्य रास्तों से जाने की सलाह दी है। यातायात पर वास्तविक समय की अपडेट के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने को कहा गया है।
ऐसे किया ट्रैफिक डायवर्ट :
सरोवर पथ – गौशाला चौक (सेक्टर 44/45-50/51 चौक) से बुड़ैल चौक (सेक्टर 33/34-44/45 चौक) से सेक्टर 33/34 लाइट प्वाइंट से न्यू लेबर चौक (सेक्टर 33/34-20) तक /21 चौक)
सेक्टर 34 – सेक्टर 34 की वी-4 रोड और सेक्टर 34 ए/बी यानी श्याम मॉल की वी-5 रोड पर पोल्का बेकरी के सामने टी-प्वाइंट की ओर, फ्लावर मार्केट के पास और डिस्पेंसरी के पास यातायात को डायवर्ट/प्रतिबंधित किया जाएगा।
– सेक्टर 33/34 लाइट प्वाइंट से सेक्टर 34/35 लाइट प्वाइंट तक।
दक्षिण मार्ग – आम जनता के लिए सरोवर पथ पर किसी भी मोड़ की अनुमति नहीं है।
शांति पथ- यातायात को सेक्टर 33/45 लाइट पॉइंट से पुनर्निर्देशित किया जाएगा;सरोवर पथ की ओर मुड़ने की अनुमति नहीं है।
चूंकि (सेक्टर 43/44/51-52 चौक) मटौर चौक से गौशाला चौक (सेक्टर 44/45-50/51 चौक) की ओर आने वाले वाहनों को बाएं मुड़ने की अनुमति नहीं है, इसलिए लोगों को मटौर चौक पर ही बाएं मुड़ने की सलाह दी जाती है। .
फैदा लाइट पॉइंट से आने वाले वाहनों के लिए, गौशाला चौक (सेक्टर 44/45-50/51 चौक) पर दाएं मुड़ने की अनुमति नहीं है; लोगों को सेक्टर 45/46-49/50 लाइट पीक्विंट पर दाएं मुड़ने की सलाह दी जाती है।
किसानों को यहां रहेगी पार्किंग की सुविधा
पार्किंग स्थल, सेक्टर 33-डी मार्केट के पास
खुला मैदान, सेक्टर 44 लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास
मंडी ग्राउंड, सेक्टर 45-डी
दशहरा मैदान, सेक्टर 46-डी
किसान नेताओं ने बताया कि 2 सितंबर को पंजाब विधानसभा का मानसून सेशन शुरू होगा। ऐसे में यूनियन की तरफ से सरकार को मांगपत्र सौंपा जाएगा। इसके बाद सेशन के दौरान देखा जाएगा कि सरकार की तरफ से क्या फैसला लिया गया। चार सितंबर को सेशन संपन्न होगा, इसके बाद 5 सितंबर को यूनियन की मीटिंग होंगी। इसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
————–