बाढ़ से तबाह पंजाब में जान गंवाने वालों के परिवारों के एक मेंबर को एलपीयू में मिलेगी नौकरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के वीसी और आप के राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मितत्ल ने किया ऐलान

लुधियाना, 5 सितंबर। पंजाब में बाढ़ की वजह से मची तबाही के मद्देनजर सीएम भगवंत सिंह मान प्रभावित इलाकों का दौरा कर बीमार हो गए। वहीं, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों पार्टी के केंद्रीय और पंजाब के नेताओं के साथ मुस्तैद हैं। ऐसे में आप के राज्यसभा सदस्य व लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति अशोक कुमार मित्तल ने बड़ा ऐलान किया है।

जानकारी के मुताबिक सांसद मित्तल ने कहा कि पंजाब में बाढ़ की वजह से जिन लोगों की मौत हुई है ,उनके परिवार के एक-एक सदस्य को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी एवं उनकी शाखा संस्थानों में नौकरी दी जाएगी। इसे लेकर बाढ़ पीड़ितों और आम लोगों ने अन्य कार्पोरेट घरानों से भी ऐसी ही राहत देने की अपील की है।

————-

Leave a Comment