watch-tv

लुधियाना : समराला चौक के धागा फैक्ट्री में भीषण आग लगी भीषण आग, दीवार तोड़ अंदर घुसा फायर ब्रिगेड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

स्टॉक किया छह टन यार्न जलकर खाक, लाखों का नुकसान, जांच में खुलासा-शॉर्ट सर्किट से लगी आग

लुधियाना 16 अगस्त। महानगर के समराला चौक के पास शुक्रवार को धागा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरातफरी मची रही। वर्निकल ट्रेडर यार्न नाम की इस फैक्ट्री में अग्निकांड के दौरान लाखों रुपए का यार्न जलकर राख हो गया।

फायर ब्रिगेड ने शुरुआती चरण में छह-सात टेंडर लगाए, लेकिन आग काबू में नहीं आ सकी। फिर इस दस्ते ने मजूदरों की मदद से फैक्ट्री की दीवार कई जगह से तोड़ी और अंदर दाखिल हो गए। जान जोखिम में डाल अंदर घुसे दस्ते ने आग बुझाने के दौरान ही फैक्ट्री वर्करों के जरिए बचे धागे के बंडल किसी तरह बाहर निकलवाए। वर्करों के मुताबिक, फैक्ट्री के अंदर 6 टन से ज्यादा यार्न स्टोर किया हुआ था।

बताते हैं कि किसी ने सुबह अचानक फैक्ट्री के गोदाम से धुआं निकलते देखा। आसपास रहने वाले लोगों ने फैक्ट्री मालिक को सूचना दी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। रेस्क्यू के दौरान सबसे पहले फैक्ट्री में काम कर रहे वर्करों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फैक्ट्री मालिक बीएन शर्मा के मुताबिक आग इतनी भीषण थी कि लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही थीं। आग लगने के तुरंत बाद उन्होंने मजदूरों को बाहर निकालकर खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग और बढ़ती देख उन्होंने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को सूचना दी।

बताते हैं कि आग बहुत तेजी से बढ़ रही थी, लिहाजा फैक्ट्री में सीधे घुस पाना मुमकिन नहीं था। इसी वजह से कई जगह से दीवारें तोड़नी पड़ीं। फायर ब्रिगेड ने दीवारें तोड़कर फैक्ट्री में घुसकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। दस्ते के मेंबर विजय कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही सभी थानों को सूचना देकर पानी की गाड़ियां बुलाई गईं। फैक्ट्री के अंदर कई विस्फोट भी हुए। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर राहगीरों और तमाशबीनों को  फैक्ट्री के पास जाने से रोके रखा।

———–

 

 

Leave a Comment